प्रतापगढ़

यातायात पुलिस 10 दिन तक नियमों का पाठ पढ़ाएगी, अभियान के पहले दिन 57 वाहनों के बनाए चालान, की समझाइश

– 23 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रतापगढ़Oct 15, 2019 / 11:04 am

Hitesh Upadhyay

यातायात पुलिस 10 दिन तक नियमों का पाठ पढ़ाएगी, अभियान के पहले दिन 57 वाहनों के बनाए चालान, की समझाइश

यातायात पुलिस 10 दिन तक नियमों का पाठ पढ़ाएगी, अभियान के पहले दिन 57 वाहनों के बनाए चालान, की समझाइश
– 23 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
प्रतापगढ़. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सोमवार से शहर में यातायात के प्रति लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया। शहर में बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाले वाले, सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने सहित अन्य यातायात के नियमों के पालना नहीं करने पर पहले दिन यातायात विभाग की ओर से 57 वाहनों के चालान बनाकर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत यातायात पुलिस 23 अक्टूबर तक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा कर कार्रवाई करेगी। सोमवार से पुलिस ने वाहनों के चालान करने शुरू कर दिए है। पुलिस के जागरूकता अभियान का असर भी दिखा भी दिखाई दिया। बाइक चालक हेलमेट पहने मिले तो कार चालक ने सीट बेल्ट लगा रखा था। इस कारण पूरे जिले में पहले दिन केवल 57 चालान काटे गए।
यातायात पुलिस की ओर से पहले दिन यातायात वाहन से निर्धारित से तेज गति से चलने वाले वाहनों के 10, काली फिल्म के 2, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करते हुए 1, हेलमेट नहीं होने पर 25 व अन्य 19 वाहन चालकों के चालान काटे हैं।
स्कूलों में दी जाएगी नियमों की जानकारी
अभियान के तहत शहर में संचालित हो रहे स्कूलों में यातायात विभाग की ओर से नियमों की जानकारी भी दी जाएगी।

15 दिन से नहीं हो रही सफाई, कॉलोनिवासी परेशान
प्रतापगढ़. शहर के एरियापति कॉलोनी की कई गलियों में करीब 15 दिनों से सफाई नहीं होने के कारण कॉलोनिवासी परेशान हो रहे है। कॉलोनिवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ठेका पद्धति से सफाईकर्मियों व ठेकेदारों की मनमानी से सफाई व्यवस्था पुरी तरह से चरमरा गई है। कॉलोनी की कई गलियों में 15 दिनों से सफाई कर्मी तक नहीं दिखाई दे रहा हैं। आवारा पशुओं का जमावड़ा गलियों के अंदर गंदगी फैला रहे हैं।

Hindi News / Pratapgarh / यातायात पुलिस 10 दिन तक नियमों का पाठ पढ़ाएगी, अभियान के पहले दिन 57 वाहनों के बनाए चालान, की समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.