आईटी ज्ञान केन्द्रों के टे्रनर्स को प्रशिक्षण
ई-सखी से घर-घर डिजिटल साक्षरता की कवायद

प्रतापगढ़. राज्य सरकार की ओर से संचालित ई-सखी योजना के माध्यम से प्रत्येक घर के सदस्य को डिजिटल साक्षर किया जाएगा। ई-सखियों के द्वारा स्मार्ट मोबाईल फोन के सामान्य जीवन में उपयोग की जानकारी के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सेवा प्रदायगी का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से आईटी ज्ञान केन्द्रों के टे्रनर्स को दो दिवस आवासीय प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के तहत जिला परिषद के जन सुविधा केन्द्र में प्रशिक्षण दिया गया। ये प्रशिक्षक आगे ई-सखियों को विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सेवा प्रदायगी योजना तथा योजनाओं के मोबाईल ऐप के उपयोग का प्रशिक्षण देगें। जिला स्तर पर चल रहे दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर सूचना सहायक ग्यारसी लाल मीणा द्वारा ई-सखी योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में सूचना सहायक जितेन्द्र सिंह ने एसएसओ आईडी बनाना, लॉगिन तथा भामाशाह योजना का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही सूचना सहायक सुरेन्द्र कुमार मीणा द्वारा ई मित्र व ई मित्र प्लस परियोजना के बारे में अवगत कराया गया। सूचना सहायक धनराज मीणा द्वारा डिजिकिट तथा राजधरा मोबाईल ऐप का आईटी ज्ञान केन्द्रों के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। सूचना सहायक मुकेश कुमार द्वारा राजस्थान सम्र्पक पोर्टल, सीएम हेल्पलाईन 18 1 तथा ई पीडीएस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने बारी-बारी से ई-सखी तथा विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान सिद्धार्थ कटारा एवं द्वितीय स्थान विपुल जणवा ने प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण के बाद श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक अशोक कुमार मीणा द्वारा प्रथम से पांचवे विजेता को 32 जीबी व छठे से दसवें विजेता को 16 जीबी की पेन ड्राइव देकर पुरस्कृत किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज