scriptनिर्माणाधीन एनएच पर पलटा ट्रोला, बाइक को लिया चपेट में | Trolla overturned on NH under construction, bike caught | Patrika News

निर्माणाधीन एनएच पर पलटा ट्रोला, बाइक को लिया चपेट में

locationप्रतापगढ़Published: Nov 27, 2021 08:24:54 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़ . धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा नर्सरी के पास भूतियावर घाटी में शुक्रवार सुबह ८ एक ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया और खाई में पलट गया। इससे बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

निर्माणाधीन एनएच पर पलटा ट्रोला, बाइक को लिया चपेट में

निर्माणाधीन एनएच पर पलटा ट्रोला, बाइक को लिया चपेट में


–बाइक पर सवार तीन युवक घायल
प्रतापगढ़ . धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा नर्सरी के पास भूतियावर घाटी में शुक्रवार सुबह ८ एक ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया और खाई में पलट गया। इससे बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
यहां एनएच ५६ का निर्माण कार्य जारी है। इसे बारावरदा नर्सरी के पास भूतियावर घाटी में रोड को ऊंचा किया गया है। इसके साइडों पर संकेतक नहीं है। ऐसे में सुबह एक ट्रोले ने बाइक को चपेट में लेते हुए पलट गया। इससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है।
एनएच ५६ की पुलिया नर्सरी के पास बनी पुलिया दोनों तरफ से घटिया निर्माण होने से ट्रोला पलट गया। मोटरसाइकिल ट्रोले के नीचे दबी गई। जबकि तीनों सवार दूर जा गिरे।
-=-=-
बजट स्वीकृत होने के बावजूद भी शुरु नहीं हुआ सडक़ निर्माण
करजू. करजू के निकटवर्ती बम्बोरा से मालीखेड़ा वाया रावतपुरा मार्ग पर इन दिनों कीचड़ हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर डामरीकृत सडक़ बनवाने की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस संबंध में पूर्व भाजपा ओबीसी मण्डल अध्यक्ष भूरालाल धाकड़ ने बताया कि जुलाई माह में इस मार्ग पर सडक़ बनवाने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत हो गया है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से अभी तक काम शुरु नहीं किया गया है। यहां जगह-जगह कीचड़ भरा हुआ है। जिसके कारण वाहन चालक गिरते रहते है। चार पहिया वाहन भी फंस जाते है। जिनको बड़ी मुश्किल से निकालते है। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर सडक़ बन जाने से तीन ग्राम पंचायत हरिपुरा, करजू व मानपुरा जांगीर से जुड़ जाएगा।
—— ———–
करजू के निकटवर्ती बम्बोरा से मालीखेड़ा वाया रावतपुरा मार्र्ग पर कीचड़ होने से परेशानी। बैठक में जिला अध्यक्ष का किया चुनाव
प्रतापगढ़.
राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ टीएसपी क्षेत्र की बैठक शुक्रवार को नाथूलाल पाटीदार जिलाध्यक्ष बांसवाड़ा की अध्यक्षता में पंचायत समिति में आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान राज्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ टीएसपी क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर बृजभूषणसिंह सहायक लेखा अधिकारी जिला सत्र न्यायालय को बनाया गया। जितेंद्र शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंचायत समिति ने समर्थन किया। इस प्रकार बृजभूषणसिंह सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड द्वितीय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। रेखा रानी हाडा, कनिष्ठ सहायक को महामंत्री मनोनीत किया।राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष पद पर राकेश मीणा को बनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो