scriptब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद | Two arrested for carrying brown sugar, bike recovered | Patrika News

ब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद

locationप्रतापगढ़Published: May 02, 2020 07:49:35 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

ब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद

ब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद

ब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद

ब्राउन शुगर ले जाते दो गिरफ्तार,बाइक बरामद
प्रतापगढ़. हथुनिया पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार रात को एक बाइक पर सवार दो लोगों से 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलि की टीम कोरोना महामारी में कानून व्यवस्था ड्यूटी कर अवलेश्वर फन्टे पर नाकाबन्दी कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर दो लोग गोवर्धनपुरा की तरफ से आते हुए दिखे। जो पुलिस को देखकर वापस जाने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान शिवलाल पुत्र निर्भयराम नायक और मुकेश पुत्र रघुनाथ नायक निवासी सैंकडी थाना हथुनिया बताई। दोनों की तलाशी ली गई। जिसमें 11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। दोनों को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में अनुसंधान अरनोद थाना प्रभारी दिलीपसिंह को सौंपी गई है।
दुकानें खुली, सतर्कता समिति ने किया सर्वे
बारावरदा. यहां कस्बे में दुकानें शनिवार को खोली गई। इस दौरान पुलिस और सतर्कता समिति के सदस्यों ने बारावरदा सभी सदर बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम कर ग्रामीणों को समझाइश की। जो व्यापारी दुकानदारों को मुंह पर मास्क नहीं बांध रहे थे, उनको मुंह पर मास्क लगाने के निर्देश दिए गए। सोशल डिस्टेंंस के बारे में जानकारी दी गई। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया। बेवजह गांव में बाइक लेकर घूमने पर कार्रवाई के लिए दिनेश दास वैष्णव ने जानकारी दी। सतर्कता समिति के सदस्यों में दयाल मोड, सुरेश, जयचंद मीणा, चेनराम, गेबीलाल, लक्ष्मी नारायण मीणा, देवीसिंह मीणा, पीईईओ देशराजसिंह आदि मौजूद रहे। करजू. करजू गांव में गेहूं एकत्रित कर जरूरतमंद व्यक्तियों को दिए जा रहे है। पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें इस संकट के समय में जरूरतमंद व्यक्तियों को आटा, दाल, चावल, मसाला आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को करजू ग्राम से घर-घर जाकर गेहूं एकत्रित किए। युवा टीम ने सभी व्यक्तियों को प्रेरित किया। यहां गांव से 33 बोरी गेहूं एकत्रित किया और संस्थान को भिजवाया गया। निकटवर्ती साटोला गांव में पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पक्षियों के पानी का प्रबंध किया। गांव के दिनेश सेन ने बताया कि तेज गर्मी शुरू होने के कारण पक्षियों के लिएमकान की छत पर परिंडे लगाकर इनमें पानी भरा गया। मोहल्लेवासियों को भी परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया। जिससे पक्षियों को पानी पिलाकर रक्षा की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो