scripttwo big prakaranon: जिले में दो बड़े प्रकरणों पर निगाहें: गैंगरेप मामला लगातार पकड़ रहा तूल, छोटीसादड़ी मामले में भी जुटी भीड़ | two big prakaranon: Eye on two big cases in the district | Patrika News

two big prakaranon: जिले में दो बड़े प्रकरणों पर निगाहें: गैंगरेप मामला लगातार पकड़ रहा तूल, छोटीसादड़ी मामले में भी जुटी भीड़

locationप्रतापगढ़Published: Jan 25, 2022 10:34:45 am

Submitted by:

Rakesh Verma

धरियावद का गैंगरेप और छोटीसादड़ी का सरपंच हत्या प्रकरण

two big prakaranon: जिले में दो बड़े प्रकरणों पर निगाहें: गैंगरेप मामला लगातार पकड़ रहा तूल, छोटीसादड़ी मामले में भी जुटी भीड़

two big prakaranon: जिले में दो बड़े प्रकरणों पर निगाहें: गैंगरेप मामला लगातार पकड़ रहा तूल, छोटीसादड़ी मामले में भी जुटी भीड़

प्रतापगढ़. जिले के धरियावद और छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में गत दिनों हुए दो बड़े प्रकरणों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। सामूहिक गैंगरेप प्रकरण लगतार तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी, व्यापारी से कथित मारपीट, धरियावद पुलिस पर चौथवसूली के आरोप और सीआई के निलम्बन के साथ ही भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है वहीं स्थानीय मीणा समाज भी मामले में आगे आया है। वहीं छोटीसादड़ी में सरपंच की मौत के मामले में छोटीसादड़ी की प्रधान के पति पर आरोप का मामला भी तूल पकड रहा है।
मीणा समाज ने 28 से आंदोलन की दी धमकी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

धरियावद. प्रतापगढ़. सामूहिक बलात्कार मामले में स्थानीय मीणा समाज के संगठनों ने पीडि़ता को सरकारी नौकरी, परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को मीणा समाज सुधार संस्थान के आहवान पर समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार शांतिलाल जैन को सौंपा। इसमें मांगे नही ंमाने जाने पर 28 जनवरी से आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। संस्थान अध्यक्ष अधिवक्ता केशुलाल मीणा के नेतृत्व में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिए ज्ञापन में संस्थान ने समाज की महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपियों को जल्द से जल्द मृत्यु दंड दिलाने की मांग कीगई। इसी प्रकार धरियावद क्षेत्र में हुई चोरी लूट की वारदात्तों का खुलासा करने और चोरी के अपराधियों एवं चोरी का माल खरीदी करने वालो पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
दूसरे दिन गमगीन माहौल में हुआ सरपंच का अंतिम संस्कार,एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

छोटीसादड़ी. थाना क्षेत्र में करणपुर कला सरपंच की मौत के मामले में सोमवार को एसपी डॉ अमृता दुहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के इलाके का सघन निरीक्षण किया और पुलिस को जल्द से जल्द जल्द-गुत्थी सुलझाने ओर मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने मृतक के घर के आसपास और गांव में भी लोगों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मामले में अब मंगलवार को जयपुर से एफएसएल की टीम भी जांच के लिए आएगी। वही घटना के दूसरे दिन सरपंच के गांव बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। भाजपा के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मृतक सरपंच के अन्तिम संस्कार में पहुंचे। गमगीन माहौल में सोमवार सुबह अन्तिम संस्कार किया गया। एसपी दुहान ने बताया कि इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा,उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने जयपुर से एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि रविवार को छोटीसादड़ी के भचेड़ी गांव में करणपुर कला सरपंच केरिंग मीणा का शव भचेड़ी के सरकारी स्कूल के बरामदे में लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली थी जबकि बाइक काफी दूर पड़ी मिली थी। मृतक सरपंच कैरिंग मीणा का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो