scriptपूर्ण हो चुके कार्यो की सीसी अपलोड करें-नागर | Upload the CC of Completed Tasks - Nagar | Patrika News

पूर्ण हो चुके कार्यो की सीसी अपलोड करें-नागर

locationप्रतापगढ़Published: Jan 12, 2018 06:13:11 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

-जनजाति क्षेत्रीय विकास व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

pratapgarh
प्रतापगढ़. अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली एवं फ्लेगशिप योजनाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा पूर्ण हो चुके कार्यो की सीसी अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन विभागों के अन्तर्गत काम चल रहे वे सभी कार्य मई व जून से पहले-पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी छोटी-मोटी फिनिशिंग के अभाव में काम को बकाया नही रखे उसे तत्काल पूर्ण कर जल्द से जल्द सीसी अपलोड करें, जिससे कार्य को पूर्ण समझा जाए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से टेण्डर जारी करने के बाद ठेकेदार की टेण्डर प्रक्रिया होने के बाद ही कार्य को साथ में खड़े रहकर प्रारंभ कराने को निर्देशित किया। उन्होंने इण्डोर स्टेण्डियम, गांधी स्मारक मूर्ति, पुलिस लाईन में अमर ज्योति जवान, खेल मैदान समतलीकरण, कौशल विकास केन्द्र, सम्पर्क सडक़ खूंता, स्वच्छ परियोजनाएं, पेयजल विभाग के हैण्डपम्प के कार्य, टीमरवा हॉस्टल में पेयजल के संबंध में, जल संसाधन व जाखम परियोजना के अन्तर्गत के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना अधिकारी को कहा कि वे जहां पर एजेन्सी काम कर रही वहां पर रूट चार्ट बनाकर कार्यो की निरन्तर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने भंवर सेमला, बोरिया बांध, मण्डी के काम सीसी रोड, अरनोद रोड़, छात्रावास के काम, कृृषि विभाग के पाईप लाईन के कार्य, पशुपालन विभाग के बाउन्ड्रीबॉल व आवासीय भवन के कार्य, चिकित्सा विभाग में उपकरण संबंधित व एजमजेएसए आदि कार्यो पर चर्चा की। बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि धरियावद तहसील के अन्तर्गत पारसोला से आगे भूगापट््््ट के पास सडक़ निर्माण कार्य 25 दिसम्बर से शुरू हो गए तथा धरियावद से लसाडिय़ा 30 किलोमीटर सडक़ की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य आदेश जारी हो चुका यह कार्य शीघ्र ही मार्च तक पूर्ण करा दिया जाएगा। इस अवसर पर टीएडी परियोजना अधिकारी सुमन मीणा, एसीएफ सुबौध राजपूत, वाटर शेड अधीक्षण अभियंता जीएल रोत, टीएडी उप जिला शिक्षा अधिकारी भैरूलाल मीणा, पशुपालन संयुक्त निदेशक के के मीणा, पीएचईडी एक्सईएन एसएल ओसवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग से बी के वर्मा, जल संसाधन विभाग से जितेन्द्र मेनारिया, कृृषि अधिकारी सम्पराम मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो