scriptVIDEO: शंखेश्वर पाŸवनाथ दादाबाड़ी में महा मांगलिक सम्पन्न | VIDEO: Maha Manglik in Shankheshwar Pa Vi Vathav Dadabari | Patrika News

VIDEO: शंखेश्वर पाŸवनाथ दादाबाड़ी में महा मांगलिक सम्पन्न

locationप्रतापगढ़Published: May 06, 2019 10:12:18 am

Submitted by:

Ram Sharma

शंखेश्वर पाŸवनाथ दादाबाड़ी में महा मांगलिक सम्पन्न

pratapgarh

VIDEO: शंखेश्वर पाŸवनाथ दादाबाड़ी में महा मांगलिक सम्पन्न

प्रतापगढ़. श्री शंखेश्वर पाŸवनाथ तीर्थ दादावाड़ी प्रांगण में रविवार दोपहर आचार्य विश्वरत्न सागर महाराज द्वारा महा मांगलिक संपन्न हुई। इसमें मालवा मेवाड़ एवं कई शहरों से हजारों की संख्या में श्रावक एवं श्राविकाएं उपस्थित हुए। आचार्य ने फैनी तूफान से पीडि़त परिवारों एवं उसमें मारे गए लोगों की शांति के लिए प्रार्थना की। आचार्य ने 6 मई और उसके पश्चात होने वाले चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों को मत देने की अपील की, जो मांस निर्यात का विरोध करते हो। आचार्य विशुद्ध सागर ने कहा कि गौ माता के खून से सने डॉलर की कीमत हमारे सामने कुछ नहीं है। भगवान महावीर, गौतम, राम और कृष्ण की भूमि पर जीव हत्या घृणित है। मंच का संचालन भरत एन शाह, जैन संगीतकार दीपक करणपुरिया ने किया। महामांगलिक का लाभ मुन्नालाल मांगीलाल मोदी परिवार ने लिया। महा मांगलिक के पश्चात वाक्षेप पूजन का लाभ वल्लभ सिंह, पूनम चंद मारवाड़ी परिवार ने लिया। धर्मसभा में समाज रत्न गिरीश भाई समस्त महाजन राकेश मारवाड़ी, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगीत की सुर लहरियों की शोभा को बढ़ाने के लिए प्रतापगढ़ के राजेंद्र करणपुरिया, दीपक करणपुरिया थे। महामांगलिक के लाभार्थी मोदी परिवार का स्वागत सम्मान जैन श्री संघ के प्रतिनिधि ने किया।
परशुराम जयंती कल, जिले में तैयारियां शुरू
प्रतापगढ़. परशुराम जयंती मंगलवार को मनाईजाएगी। इसे लेकर जिलेभर में ब्राह्मण समाज ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस मौके पर शोभायात्राएं निकाली जाएगी।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष सुगन चंद खंदेवाल ने बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय समारोह मेनारिया समाज के मांगलिक भवन नरसिंह घाट पर होगा। नगर परिषद से सदर बाजार होकर नृसिंह घाट तक आयोज्य शोभा यात्रा में शस्त्र और शास्त्र के प्रतीक लेकर बालक चलेंगे। इसके पीछे महिलाएं केसरिया साड़ी पहन के चलेंगी। इसके बाद बैंड बाजे के साथ भगवान परशुराम जी की सवारी और युवा और पुरुष धोती साफा बांध कर चलेंगे।
इस मौके पर जिले में 2018 कई राजस्थान बोर्ड की 12 वी 10वी की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेन वाले ब्राह्मण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिले में सर्वाधिक अंक लाने वालेछात्र छात्रों को रामविलास मोदीबाई ओमप्रकाश व्यास, हिमांशु उपाध्याय एवं मोहनलाल उपाध्याय की स्मृति में परिजनों द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
शोभायात्रा की तैयारियेां के सिलसिले मे रविवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक अध्यक्ष गिरजाशंकर शर्मा ने अमलवाद, भुवासिया, दमखेड़ी बोरी, धमोत्तर, वरमण्डल, चनियाखेड़ी पलथान कल्याणपुरा मोखमपुरा देवद कुणी और अवलेस्वर बसाड़ आदि गांवों में जाकर समारोह में आने का न्योता दिया। उनके साथ बालकृष्ण जोशी व अंकित जोशी आदि ने महासभा शोभायात्रा में अधिकाधिका संख्या में आने का आह्वान किया।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर प्रगतिनगर, सालमपुरा, हाउसिंग बोर्ड , महावीर कॉलोनी, मालवा कालोनी, तिलक नगर, गोपालगंज, नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, नाकोड़ा नगर, प्रीतम नगर, हनुमान नगर, किला परिसर और निचला बजार आदि इलाकों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर वोरा एवं जिला महामंत्री महेश व्यास के सानिध्यमें कार्यकर्ताओं की टीम ने निमंत्रण पत्र वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो