scriptकोरेाना में स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया रक्त | Voluntary organizations provided blood to the needy in Koreana | Patrika News

कोरेाना में स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया रक्त

locationप्रतापगढ़Published: Jun 14, 2021 07:18:14 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़.कांठल में गत कुछ वर्षों से रक्तदान को लेकर लोगों में रुझान बढऩे लगा है। गत वर्षों में करीब एक दर्जन स्वयंसेवी संस्थाएं जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा रही है। इस पुनित कार्य में सोशल मीडिया के जरिए काफी जागरूकता आ रही है। आवश्यकता होने पर मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है।

कोरेाना में स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया रक्त

कोरेाना में स्वयंसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया रक्त


-कोरोना में भी आवश्यकता पर पहुंचे रक्तदाता
= कांठल में बढऩे लगा रक्तदान के प्रति लोगों का रुझान
-दो दर्जन संस्थाएं रहती है तैयार
प्रतापगढ़.
कांठल में गत कुछ वर्षों से रक्तदान को लेकर लोगों में रुझान बढऩे लगा है। गत वर्षों में करीब एक दर्जन स्वयंसेवी संस्थाएं जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा रही है। इस पुनित कार्य में सोशल मीडिया के जरिए काफी जागरूकता आ रही है। आवश्यकता होने पर मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि कांठल में गत कुछ वर्षों से रक्तदान को लेकर लोगों में रुझान बढऩे लगा है। इन स्वयसेवी संस्थाओं की मदद से जरुरतमंदों को रक्त मिल रहा है। कुछा वर्ष पहले जरुरतमंद लोगों को रक्त के अभाव में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। समय बीतने के साथ अब धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता आ रही है और रक्तदान का महत्व समझने लगे हैं। ऐसे में जिले में रक्तदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें स्वयसेवी संस्थाओं का अधिक योगदान है। जिसके चलते अब जरुरतमंद लोगों को आसानी से रक्त मिल जाता है और उनकी जान बच जाती है।

:==:=कोरोना काल में भी पीछे नहीं रही जीवन रक्षक सोसायटी
छोटीसादड़ी. लगातार कोरोना काल होने व कोविड की गाइड लाइंस के बाद भी जीवनरक्षक सोसायटी द्वारा 4 शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान ४10 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा छोटीसादड़ी में एक शिविर बोहरा समाज द्वारा 101 यूनिट व एक शिविर रक्तदाता युवावाहिनी द्वारा 101 यूनिट किया गया।
५२ बार कर चुके रक्तदान
छोटीसादड़ी के रक्तवीर अशोक सोनी सर्वाधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने हाल ही में 52वीं बार रक्तदान किया है। अनिल बंबोरिया ने 50वीं रक्तदान किया छोटीसादड़ी में ऐसे के रक्तदाता है। जिन्होंने 25 से 30 बार रक्तदान किया है। कुल 410 यूनिट रक्तदान में 101 उदयपुर चिकित्सालय एवं 309 यूनिट प्रतापगढ़ ब्लडबैंक में ले जाया गया।
:=:=:=:==:
ये संस्थाएं उपलब्ध करा रही रक्त
जिले में करीब दो दर्जन संस्थाएं रक्तदान शिविर आयोजित करा रही है। इनमें से आधा दर्जन संस्थाएं तो आवश्यकता होने पर कभी भी रक्तदान कराने को तैयार रहती है। जिनमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, जीआरसी ग्रुप, स्व. हरीश आंजना सोसायटी, जीवन रक्षक सोसायटी छोटीसादड़़ी, अरनोद युवा टीम, सूर्य वंशी कुमावत समाज, क्षत्रिय कुमावत समाज, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, केके रक्तदान सेवा समूह, एपीसी कॉलेज प्रतापगढ़, सरग विजन सोसायटी, जीवन रक्षा सोसायटी गोठड़ा और छोटीसादड़ी, भारतीय जीवन बीमा निगम, नगराज व्यायामशाला, परमार्थ सेवा संस्थान चेरिटेबल सोसायटी, पीजी कॉलेज प्रतापगढ़, हिंदू जागरण मंच पानमोड़ी, पुलिस लाइन प्रतापगढ़, सरदार वल्लभभाई पटेल समाज, कांग्रेस सेवा दल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राणा मित्र मंडल रठांजना, आदिवासी जागरण मंच सुहागपरा, रामचन्द्र पहलवान पुण्यतिथि समिति आदि प्रमुख है। इसके अलावा कई रक्तदाता नियमित रक्तदान करते है। कई लोग ऐसे भी है जो जिला चिकित्सालय में आवश्यकता होने पर रक्तदान करते रहते है।

जरुरत पडऩे पर तुरंत पहुंचती है अरनोद युवा टीम
अरनोद. अरनोद युवा टीम गत वर्ष से बनाई गई है। जो डेढ़ वर्ष में ही सेवा क्षेत्र में बहुत आगे पहुंच रही है। रक्तदान में भी जिला चिकित्सालय में सहयोग कर रही है। जिला चिकित्सालय में किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होती है, तब युवा टीम को सूचना रक्त की व्यवस्था टीम अपनी ओर से करवाती है। अभी तक युवा टीम में लगभग 200 से अधिक लोगों को रक्तदान उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही आसपास के जिलों में भी टीम ने अपनी ओर से रक्त उपलब्ध कराया जाता है। टीम के सदस्य दीपक प्रजापति ने अभी तक 25 बार रक्तदान कर दिया है।
=====
प्रतापगढ़ में रक्तदान में आगे है जीआरसी ग्रुप
-प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर गत दो वर्ष में ही जीआरसी ग्रुप की पहचान रक्तदाता के रूप में हो चुकी है। यहां जिला चिकित्सालय में आवश्यकता पर ग्रुप की ओर से रक्तदान उपलब्ध कराया जाता है। वहीं उदयपुर में भी ग्रुप की ओर से रक्त उपलब्ध कराने में पीछे नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो