scriptvideo : ऐसी तकनीक खोजी, जिससे एक चौथाई पानी से ही पनप जाए पौधा | water conservation technique in plantaion of trees | Patrika News

video : ऐसी तकनीक खोजी, जिससे एक चौथाई पानी से ही पनप जाए पौधा

locationप्रतापगढ़Published: Jun 25, 2019 02:02:43 pm

Submitted by:

Ram Sharma

पौधे लगाने के साथ जल संरक्षण में भी जुटे हैं पर्यावरण प्रेमी दीपेश

pratapgarh

video : ऐसी तकनीक खोजी, जिससे एक चौथाई पानी से ही पनप जाए पौधा

प्रतापगढ़. पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में काम करने वालों में जाना पहचना नाम है दीपेश कूनिया। शहर के इस नवयुवक ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर हजारों न केवल रोपे, बल्कि उनकी परिवार के सदस्य के रूप में देखभाल भी की, जिसके चलते उनके लगाए सभी पेड़ आज फल फूल रहे हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि वे जल बचाओं अभियान से भी जुड़े हुए हैं। घर और कार्यस्थल पर वे हमेशा जल संरक्षण का प्रयास करते हैं। पौधरोपण करने में उन्होंने ऐसी तकनीक अपनाई है, जिसमें आमतौर पर लगने वाले पानी की जगह मात्र एक चौथाई पानी में ही काम हो जाता है। दीपेश ने पौधरोपण की शुरूआत जैन समाज के मुक्तिधाम से की। चार साल पहले जब उन्होंने वहां पहला पौधा रोपा, तब पूरी जमीन बंजर थी। पूरे मोक्षधाम में छायादार पेड़ के नाम पर केवल दो पेड़ दिखाई देते थे। आज इस परिसर में चारों और छायादार पौधे लहरा रहे हैं। आने वाले समय में वे सब छायादार पेड़ के रूप में यहां आने वाले लोगों को शीतल छाया प्रदान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो