scriptप्रतापगढ़ विधायक की ट्रॉफी पर चनियाखेड़ी ने कैसे किया कब्जा | Who took the Pratapgadh MLA's trophy | Patrika News
प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ विधायक की ट्रॉफी पर चनियाखेड़ी ने कैसे किया कब्जा

चनिया खेड़ी रही विजेता और मेवाड़ किंग इलेवन रही उपविजेता

प्रतापगढ़Jun 22, 2019 / 06:37 pm

Rakesh Verma

Pratapgarh

pratapgarh


प्रतापगढ़
मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में 6 जून से चल रहे विधायक ट्रॉफी लाइव टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार रात को हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया थे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर ने की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार, जिला सचिव अशोक धोबी, नगर कांग्रेस संगठन महासचिव प्रवीण जैन, नगर महासचिव पप्पू धोबी, नगर महासचिव राधेश्याम धोबी, नगर सचिव फिरोज जीआरसी आदि थे।
फाइनल मैच में चनियाखेड़ी टीम विजेता और मेवाड़ किंग इलेवन टीम उपविजेता रही। इस फाइनल मैच में चनिया खेड़ी टीम द्वारा 208 रन बनाए। मेवाड़ किंग इलेवन द्वारा एक से 110 रन बनाए गए। जिसमें चनियाखेड़ी टीम 98 रन से विजय हुई। आतिशबाजी की गई। इस विधायक ट्रॉफी नाइट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों द्वारा मैच खेला गया। जिसमें बेस्ट टीम का अवार्ड आरजे 35 टीम तिरंगा टीम और वाल्मीकि टीम को दिया गया। इसी प्रकार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड विनय नकारी वल्र्ड इलेवन टीम के खिलाड़ी को दिया गया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड वकार यूनुस और प्रहलाद को दिया गया। बेस्ट कैप्टन का अवार्ड तिरंगा टीम के अमजद खान को दिया गया। बेस्ट अंपायर का अवार्ड फिरोज खान, प्रीतम वकार और वसीम और एडी को दिया गया। बेस्ट स्कोरर का अवॉर्ड दीपू, प्रभात और इकबाल को दिया गया। बेस्ट कमेंट रीडर का वार्ड नेशनल कॉमेंटेटर मनीष शर्मा और नितेश को दिया गया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चनिया खेड़ी टीम के अली को दिया गया। इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम उपविजेता टीम और सभी बेस्ट खिलाडिय़ों अंपायर कॉमेंटेटर व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
विधायक रामलाल मीणा ने कही कि शुरू से खेल प्रेमी रहे है। खिलाडिय़ों का हर समय सम्मान करते है।
खिलाडिय़ों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम का काया कल्प किया जाएगा। इसमें हाई मास्क लाइट के साथ.साथ ग्राउंड का भी उद्धार किया जाएगा। अब आगे कबड्डी, वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबॉल के भी टूर्नामेंट करवाया जाएंगे।

Home / Pratapgarh / प्रतापगढ़ विधायक की ट्रॉफी पर चनियाखेड़ी ने कैसे किया कब्जा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो