प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा संस्करण के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित पत्रिका फेस्ट के तहत रविवार को शहर के दीपेश्वर मंदिर परिसर के बाहर योग भवन में हमराह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह करीब 7 बजे सूर्यादय की पहली किरण के साथ हमराह का आगाज हुआ। जिसमें योग-प्राणायाम, खेलकूद, साइकलिंग, रस्साकशी से सेहत और शारीरिक गतिविधिओं के साथ गीत संगीत ने समा बांध दिया। शहरवासियों ने खासा उत्साह दिखाते हुए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढकऱ भाग लिया। खास रहने वाला है पूरा सप्ताहयह सप्ताह इस बार शहरवासियों के लिए खास रहने वाला है। जिसमें पत्रिका फेस्ट के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें शहर के लोगों की विशेष भागीदारी रहेगी। 1 जनवरी तक होने वाले आयोजनों में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ खास रहने वाला है। सप्ताह के आयोजनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम में जुडऩे और अपनी प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच पर दिखाने के लिए मोबाइल नम्बर 8949832513 व 9413244925 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा संस्करण के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित पत्रिका फेस्ट के तहत रविवार को शहर के दीपेश्वर मंदिर परिसर के बाहर योग भवन में हमराह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सुबह करीब 7 बजे सूर्यादय की पहली किरण के साथ हमराह का आगाज हुआ। जिसमें योग-प्राणायाम, खेलकूद, साइकलिंग, रस्साकशी से सेहत और शारीरिक गतिविधिओं के साथ गीत संगीत ने समा बांध दिया। शहरवासियों ने खासा उत्साह दिखाते हुए विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढकऱ भाग लिया। खास रहने वाला है पूरा सप्ताहयह सप्ताह इस बार शहरवासियों के लिए खास रहने वाला है। जिसमें पत्रिका फेस्ट के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें शहर के लोगों की विशेष भागीदारी रहेगी। 1 जनवरी तक होने वाले आयोजनों में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ खास रहने वाला है। सप्ताह के आयोजनों को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम में जुडऩे और अपनी प्रतिभाओं को सार्वजनिक मंच पर दिखाने के लिए मोबाइल नम्बर 8949832513 व 9413244925 पर सम्पर्क किया जा सकता है।