scriptमहिला कांग्रेस ने गैस के बढ़े हुए दामों का किया विरोध | Women's Congress protests against increased gas prices | Patrika News

महिला कांग्रेस ने गैस के बढ़े हुए दामों का किया विरोध

locationप्रतापगढ़Published: Mar 06, 2021 07:34:50 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को जिला महिला कांग्रेस ने कलक्ट्रेट में जिला प्रमुख इन्द्रादेवी मीणा व जिलाध्यक्ष लता शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यहां चूल्हे और कंडों पर भोजन बनाया गया और मांगों को लेकर जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

महिला कांग्रेस ने गैस के बढ़े हुए दामों का किया विरोध

महिला कांग्रेस ने गैस के बढ़े हुए दामों का किया विरोध


-जिला महिला कांग्रेस ने गैस के बढ़े हुए दामों का किया विरोध
-कलक्ट्रेट में दिया धरना एवं किया प्रदर्शन
प्रतापगढ़. केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को जिला महिला कांग्रेस ने कलक्ट्रेट में जिला प्रमुख इन्द्रादेवी मीणा व जिलाध्यक्ष लता शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। यहां चूल्हे और कंडों पर भोजन बनाया गया और मांगों को लेकर जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष लता शर्मा ने बताया के प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रेहाज के निर्देश पर केन्द्र सरकार के खिलाफ गैस डिजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कलक्ट्रेट के अन्दर चूल्हे व कंडों पर रोटी बनाकर गैस सिलेण्डर को माला पहलाकर आरती उतारी गई। जिला प्रमुख इन्द्रादेवी ने कहा कि मोदी सरकार एलपीजी सिलण्डर की बढ़ी हुई कीमतों को कम करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
लता शर्मा ने बताया की दिनों दिन एलपीजी गैस की किमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे घरों के बजट को बिगाड़ दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में भी नोटबन्दी जैसे अदूरदर्शितापूर्ण फेैसले लिए गए थे। जिसने देश अर्थव्यवस्था को तोडक़र रख दिया है। पूरा देश भारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कला वैरागी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अमृतादेवी मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष कुसुमदेवी मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भचुण्डला सविता, हेमा कजानी, ज्योति यति, मेघा यति, पार्वती कुमावत सहित कई वार्डों की महिला कार्यकर्ता एवं जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रही।
=:=:=३०:=::= फोटो….
बहुजन समाज पार्टी की बैठक में शांतिबाई बनी जिलाध्यक्ष
छोटीसादड़ी. बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारिणी को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह तेंगुरिया ने बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर छोटीसादड़ी की शांतिबाई गुवारिया मनोनीत किया है। राधेश्याम मेघवाल ने बताया कि जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह तेंगुरिया, प्रदेश महासचिव जगदीश पाल, प्रदेश सचिव रामलाल यादव मौजूद रहे। बैठक में पार्टी की मजबूती के बारे में विचार विमर्श कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष शांतिबाई गुवारिया केा बनाया गया। जिला प्रभारी आनंद प्रकाश दमामी, जिला महासचिव रामलाल मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मेघवाल एवं कमल मीणा को नियुक्त किया गया। इस दौरान चंद्रप्रकाश शर्मा, बाबूलाल मीणा, रणजीत यादव, नरेंद्र गवारिया, शंकर मीणा, कालूराम मीणा, प्रकाश मीणा आदि मौजूद रहे।
::::::::::::::
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो