script

किसानों ने बंद करवाया डिग्गी निर्माण तो अधिकारियों में मची खलबली

locationप्रतापगढ़Published: May 01, 2017 11:16:00 am

Submitted by:

Rakesh gotam

सरकार की ओर से अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा नही मिलने से किसान आक्रोशित हो गए। रविवार को रेवासी, झांझनी, नेठवा, कैलाश, दूलेरी, भनीण, मेघसर, भलाऊ टिब्बा आदि गांवों में नहर पर बन रही डिग्गियों का निर्माण कार्य बंद करवा दिया।

taranagar churu

सरकार की ओर से अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा नही मिलने से किसान आक्रोशित हो गए। रविवार को रेवासी, झांझनी, नेठवा, कैलाश, दूलेरी, भनीण, मेघसर, भलाऊ टिब्बा आदि गांवों में नहर पर बन रही डिग्गियों का निर्माण कार्य बंद करवा दिया।
किसानों ने कहा कि डिग्गी निर्माण के लिए सरकार ने करीब 6 माह पहले उनकी कृषि भूमि तो ले ली लेकिन अभी तक मुआवजा नही दिया है। कार्य बंद की सूचना मिलने पर नहर विभाग के अधीक्षण अभियंता निसार अहमद व अधिशासी अभियंता राजेश वर्मा ने ग्रामीणों को शाम को वार्ता के लिए विभाग के विश्राम गृह में बुलाया। वार्ता कर उन्हें शीघ्र ही मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि जिन-जिन किसानों ने डिग्गी निर्माण के लिए भूमि दी है उन्हें सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता अहमद ने किसानों को जून माह तक मुआवजा आने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद किसानों ने डिग्गी का निर्माण कार्य शुरू करवाने की सहमति जताई। ज्ञातव्य हो कि डिगी निर्माण के लिए किसानों की भूमि अवाप्त की गई है। करीब 6 माह से ऊपर का समय बीत गया है लेकिन अभी तक किसानों को अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा नही मिला है।
इस मौके पर रणजीत गोदारा, ढूकलराम कड़वासरा, भानीसिंह राठौड़, विक्रमसिंह, ओंकारदास, वीरूराम ज्याणी, महेन्द्र ज्याणी, हंसराज सहारण, मनीराम धानक, मदनसिंह, मोहरसिंह मेघवाल आदि ग्रामीण वार्ता करने वालों में शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो