लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजा भैया ने इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, इस दिग्गज नेता को दिया टिकट
राजा भैया की पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है ।

प्रतापगढ़. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी घोषणाओं का दौर शुरू हो गया है । राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने रविवार को प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया । राजा भैया ने इस सीट से अक्षय प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है ।
अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के चचेरे भाई हैं । वर्ष 204 में उन्होंने सपा के टिकट पर प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। इसके बाद वर्ष 2009 में वह राजकुमारी रत्ना सिंह ने चुनाव हार गये । राजा भैया के पार्टी के गठन के समय से ही वह जनसत्ता पार्टी से जुड़े हैं । राजा भैया की अनुशंसा पर उन्हें हाल ही में ही लखनऊ मंडल का प्रभारी बनाया गया है । बता दें कि राजा भैया की पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । पार्टी के ऐलान के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज