scriptप्रतापगढ़ सीट- 20वें राउंड की मतगणना में भी अपना दल उम्मीदवार निकले आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर | byelection result live update pratapgarh seat | Patrika News

प्रतापगढ़ सीट- 20वें राउंड की मतगणना में भी अपना दल उम्मीदवार निकले आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

locationप्रतापगढ़Published: Oct 24, 2019 02:49:37 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

लगातार अपना दल भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने बढ़त बनाये रखी है

byelection

लगातार अपना दल भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने बढ़त बनाये रखी है

प्रतापगढ़. यूपी के 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती लगातार जारी है। कुछ सीटों पर परिणाम घोषित भी हो गये हैं। प्रतापगढ़ सदर सीट की बात करें तो यहां से लगातार अपना दल भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने बढ़त बनाये रखी है।
कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी भी पहले राउंड के बाद से ही लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं एआईएमआईएम के उम्मीदवार इसरार अहमद तीसरे स्थान से घिसककर पांचवे पर चले गये हैं तो सपा तीसरे स्थान पर व बसपा चौथे स्थान पर काबिज होती दिख रही है।
चौदहवें राउंड का बाद किसे कितने वोट मिले

अपना दल भाजपा- राजकुमार पाल को 28469 मिले हैं। कांग्रेस डॉ नीरज त्रिपाठी को 13019 वोट मिले हैं। एआईएमआईएम के इसरार अहमद को 11098 वोट मिले हैं। सपा के बृजेश वर्मा को 10309 वोट मिले हैं। बसपा रणजीत पटेल को 9193 वोट मिले हैं। कुल मिलाकर एआईएमआईएम उम्मीदवार ने सपा बसपा को बड़ी मात देने का काम किया है।
बीसवें राउंड के बाद की ये है स्थिति

चुनाव आयोग ने जो ताजा आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक बीजेपी समर्थित अपना दल उम्मीदवार को 41472 वोट मिले हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी को 16978 मत मिले हैं। सपा उम्मीदवार को 16346 मत मिले हैं। बसपा के प्रत्याशी को 14589 मत मिले हैं तो वहीं एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 13835 वोट मिले हैं।
25वें राउंड की मतगणना के बाद ये है स्थिति

अपना दल भाजपा समर्थित उम्मीदवार 25वें राउंड की गणना के बाद 51483 वोट पाये हैं। दूसरे स्थान पर कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी को 19470 वोट मिले हैं। सपा बृजेश वर्मा को 22058 वोट मिले हैं। बसपा के रणजीत पटेल को 18288 मत मिले हैं। एआईएमआईएम को 17909 मत मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो