scriptसमाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर चुनाव आयोग की सबसे बड़ी कार्रवाई, मतदान तक रहेंगे नजरबंद, सिर्फ वोट देने की होगी छूूूट | Election Commission Big Action on Samajwadi Party Leaders and Raja Bha | Patrika News
प्रतापगढ़

समाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर चुनाव आयोग की सबसे बड़ी कार्रवाई, मतदान तक रहेंगे नजरबंद, सिर्फ वोट देने की होगी छूूूट

कार्रवाई के पीदे चुनाव आयोग ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराना बतायी हे वजह।

प्रतापगढ़May 05, 2019 / 04:30 pm

रफतउद्दीन फरीद

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

प्रतापगढ़. चुनाव आयोग ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और सपा नेता गुलशन यादव समेत आठ लोगों को मतदान होने तक नजर बंद करने का आदेश दिया है। ये लोग वोटिंग वाले दिन भी पुलिस की नजरबंदी में ही वोट डालने जाएंगे। नजरबंद करने के चलते ये लोग सिर्फ अपना वोट डालने ही जा सेकंगे।
चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई कौशाम्बी लोकभा सीट पर सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये उठाया है। आयोग ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है उनकी तादाद तो आठ है, लेकिन जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया , बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ छविनाथ यादव और सपा नेता गुलशन यादव के नाम प्रमुख हैं। बता दें कि यूं तो राजा भैया की विधानसभा कुंडा और विनोद सरोज की बाबागंज प्रतापगढ़ जिले में आती है, लेकिन दोनों ही सीटें कौशाम्बी लोकसभा का हिस्सा हैं। इन सीटों पर राजा भैया का होल्ड कहा जाता है। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में कौशाम्बी से भाजपा सांसद और वर्तमान प्रत्याशी विनोद सोनकर के काफिले और राजा भैया समर्थकों में झड़प हो गयी थी। विनोद सोनकर ने आरोप लगाया था कि राजा समर्थकों ने उनके लोगों को प्रचार करने से रोका और उनके काफिले की गाड़ियों को टक्कर मारने की काशिश की गयी। इस मामले में उन्होंने कुंडा कोतवाली में शिकायत भी की थी। कौशाम्बी में सोमवार को वोट डाले जाएंगे।
By Sunil Somvanshi

Home / Pratapgarh / समाजवादी पार्टी के दो नेताओं पर चुनाव आयोग की सबसे बड़ी कार्रवाई, मतदान तक रहेंगे नजरबंद, सिर्फ वोट देने की होगी छूूूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो