scriptतालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, मचा कोहराम | Four Child death from drown in pond | Patrika News
प्रतापगढ़

तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, मचा कोहराम

परिजनों ने रोते बिलखते अपने मृत बच्चों को सीने से चिपकाए घर वापस लौट गए

प्रतापगढ़Aug 26, 2019 / 04:46 pm

sarveshwari Mishra

Drown

Drown

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ के कोहड़ौर कोतवाली के सूर्यगढ़ गांव स्थित तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों का शव बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पर डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने रोते बिलखते अपने मृत बच्चों को सीने से चिपकाए घर वापस लौट गए।

बता दें कि सूर्यगढ़ गांव में लघु सिंचाई विभाग द्वारा तालाब बनवाया गया। इस तालाब गांव के ही चार बच्चे नहा रहे थे। नहाते वक्त अचानक एक-एक करके 4 बच्चे गहरे पानी में डूब गए । डूबने वालों में तीन बच्चियां व एक बच्चा शामिल हैं। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना परिजनों को दी। परिजन भागकर तालाब पर पहुंचे और बच्चों को खोजने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। काफी देर की मशक्कत के बाद दो बच्चियों और एक बच्चे का शव मिला। परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। निराश परिजन अपने जिगर के टुकड़ों के शव को लेकर जाने लगे तो डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की सलाह दी, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए और शवों को सीने से चिपकाए बाइक पर ही शव लेकर घर को रवाना हो गए। उधर चौथा शव जो एक बच्ची का था। उसको भी ग्रामीणों ने तालाब से खोज निकाला।
BY Sunil Somvansi

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो