scriptपिस्टल की नोक पर रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर से लूट, विरोध करने पर जमकर पीटा | looted with Retired police inspector tip of pistol in pratapgarh up | Patrika News

पिस्टल की नोक पर रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर से लूट, विरोध करने पर जमकर पीटा

locationप्रतापगढ़Published: Feb 09, 2018 11:46:38 am

Submitted by:

Sunil Yadav

ग्रामीणों ने दौड़ाया तो बाइक छोड़ कर भाग गए बदमाश

bandook kaha milti hai

bandook kaha milti hai

प्रतापगढ़. जिले में गुरूवार को पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके इंस्पेक्टर को पहले बदमाशों न पिस्टल की नोक पर रखा फिर जमकर पिटाई करने के बाद उनसे बीस हजार लूट लिए। ग्रामीणों ने बदमाशों को लूट की घटना को अंजाम देते हुए देखा तो दौड़ा लिया। इसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेलिया और उसके आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें
पुलिस के सामने ही देवर करने लगा जिद, कहा बस एक बार भाभी गले लगा ले फिर कमाने चला जाऊंगा


पुलिस विभाग से रिटायर इंस्पेक्टर बलिकरन सिंह (70) अंतू के रायचंद्रपुर के रहने वाले है और रिटायर होने के बाद से वह गांव में ही रह रहे हैं। गुरुवार को वह पूरब गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से बीस हजार रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रुपये को झोले में रखकर साइकिल में लटका कर घर के लिए जा रहा था। बालापुर पानी टंकी के पास दो मोटर साइकिल से पांच बदमाश पहुंचे और साइकिल के आगे खड़ी कर पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाश रुपये का झोला छीनने लगे तो उन्होंने विरोध किया।
जिसपर बदमाश उन्हें पीटने लगे। फिर गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने बीस हजार रुपये लूट लिए। इसी बीच ग्रामीणों को आता देख बदमाश भागने लगे। भागते समय बदमाशों की एक पैशन प्रो बाइक गिर पड़ी तो उसे छोड़कर बदमाश किठावर की ओर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और बदमाशों का पता लगा रही है।
वहीं इस मामले में अंतू एसओ पान सिंह ने बताया कि ममला उनके संज्ञान में है। मौके पर पुलिस टीम भेजकर बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो