प्रतापगढ़

सीएम योगी के मंत्री ने पहली बार किया खुलासा, कहा इसलिए हनुमान जी को बताया था जाट

बुक्कल नवाब के मुस्लिम वाले बयान का किया खंडन, जानिए क्या है कहानी

प्रतापगढ़Dec 21, 2018 / 08:16 pm

Devesh Singh

Cabinet Minister Laxmi Narayan Chaudhary and Hanuman ji

रिपोर्ट:-सुनील सोमवंशी
वाराणसी
. राम भक्त प्रभु हनुमान की जाति को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमान जी की जाति को लेकर विवादित देते हुए दलित व बनवासी बताया था। सीएम योगी के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए हनुमान जी को जाट बताया था। शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि हनुमान जी को जाट क्यों बोला था।
यह भी पढ़े:-SSP ने किया खुलासा, काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के नहीं है मलबे में मिले शिवलिंग
सीएम योगी आदित्यनाथि केधार्मिक कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने गये थे। मीडिया ने कैबिनेट मंत्री से पूछा कि आपने हनुमान जी की जाति को जाट क्यों बताया था तो कैबिनेट मंत्री ने पहली बार खुलासा किया। उन्होंने कहा कि महाराज अग्रसेन हमारे पूर्वज व महापुरुष है। हनुमान जी के करोड़ों मंदिर बने हुए हैं। वैश्य जाति अग्रसेन जी की पूजा करती है, क्योंकि अग्रसेन व्यवसायिक काम करते थे आज जो भी व्यापारी होता है वह अपने आप को अग्रसेन का वंशज कहता है जो भी कोई तकनीकी काम करते हैं वह खुद को विश्वकर्मा भगवान के वंशज मानते हैं। इसी तरह जाट लोग हनुमान जी को अपना वंशज मानते हैं। उन्होंने कहा कि जाट की एक आदत होती है वह किसी व्यक्ति के साथ अन्याय होने पर बिना स्वार्थ अन्याय के खिलाफ हिस्सा बन जाता है। प्रभु श्री राम की पत्नी माता सीता का रावण ने अपहरण किया था तो हनुमान जी ने लंका ही जला डाली। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हनुमान जी जाट थे और इसमे किसी प्रकार का संदेह नहीं है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव के करीबी रहे सपा के पूर्व सांसद के यहां पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
बुक्कल नवाब के हनुमान जी को मुस्लिम बताने वाले बयान का किया खंडन
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब के हनुमान जी को मुस्लिम बताने वाले बयान का खंडन किया। उन्होंने कहा कि यह अल्पज्ञान वाला बयान है। हनुमान जी का जन्म त्रेता युग में हुआ था उस समय विश्व में सिर्फ सनातन धर्म ही था इसलिए अल्प ज्ञान वाले ही ऐसा बयान दे सकते हैं।
यह भी पढ़े:-बनारस पहुंचे मुलायम, राजवैद्य के घर जाकर जताया शोक, कही यह बाते

Home / Pratapgarh / सीएम योगी के मंत्री ने पहली बार किया खुलासा, कहा इसलिए हनुमान जी को बताया था जाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.