scriptयह सवर्णों का क्षेत्र है, यहां पर एससी-एसटी का विरोध है, कृपया भाजपा के लिए वोट न मांगें | Poster war against sc-st act by foreword cast voter | Patrika News

यह सवर्णों का क्षेत्र है, यहां पर एससी-एसटी का विरोध है, कृपया भाजपा के लिए वोट न मांगें

locationप्रतापगढ़Published: Sep 11, 2018 03:00:00 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

पोस्टर को लेकर चर्चा का बाजार गर्म

सवर्ण दुकानदार ने पोस्टर लगाकर जताया एससी-एसटी संशोधन एक्ट का विरोध

सवर्ण दुकानदार ने पोस्टर लगाकर जताया एससी-एसटी संशोधन एक्ट का विरोध

प्रतापगढ़. यूपी के पूर्वांचल में एससी-एसटी संशोधन एक्ट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतापगढ़ कोहड़ौर इलाके के मकूनपुर बाजार समेत आस-पास की दुकानों पर सवर्ण दुकानदार द्वारा पोस्टर लगाकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पोस्ट में लिखा है कि यह सवर्णों का क्षेत्र है, यहाँ पर एस सी/ एस टी का विरोध है,कृपया भाजपा के लिए वोट न मांगें। वहीं पोस्टर को लेकर कोहड़ौर समेत आस पास के इलाकों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में संसोधन के बाद से ही सवर्ण अपना विरोध जता रहे हैं। विरोध स्वरूप सवर्णों द्वारा छह जून को भारत बंद का अह्वहन भी किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो