scriptसपा नेता को सरेआम गोलियों से किया छलनी, मौत के बाद भारी बवाल, सब इंस्पेक्टर समेत दो दरोगा घायल | SP leader murdered in Pratapgarh UP | Patrika News

सपा नेता को सरेआम गोलियों से किया छलनी, मौत के बाद भारी बवाल, सब इंस्पेक्टर समेत दो दरोगा घायल

locationप्रतापगढ़Published: Aug 15, 2018 12:37:08 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम समेत दो टीम लगाई गई

सपा नेता को सरेआम गोलियों से किया छलनी, मौत के बाद भारी बवाल, सब इंस्पेक्टर समेत दो दरोगा घायल

सपा नेता को सरेआम गोलियों से किया छलनी, मौत के बाद भारी बवाल, सब इंस्पेक्टर समेत दो दरोगा घायल

प्रतापगढ़. अंतू थाना क्षेत्र के पूरेअंती में सपा नेता हरिश्चन्द्र सिंह की मंगलवार सुबह 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। सपा नेता की दिनदहाड़े हत्या के बाद उग्र भीड़ ने भारी बवाल काटा। गुस्साए लोगों ने जगह जगह तोड़ फोड़ शुरू कर दी और जाम लगा दिया। बिहारगंज में जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर उग्रभीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें एसओ अंतू समेत दो दरोगा घायल हो गए। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने भी लाठियां भांजी।
जानकारी के मुताबिक सपा नेता कुछ लोगों से मिलकर गड़वारा की ओर जा रहे थे अभी वह प्रथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ही थे कि तभी पल्सर पर सवार दो लोग पहुंचे और उनपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश हमले के बाद हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हत्या के पीछे पंचायत चुनाव और कोटे का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चाल नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी हरिश्चंद्र सिंह (50) पुत्र राम सिंह सपा के लोहंगपुर सेक्टर प्रभारी थे। उनका लकड़ी का व्यवसाय है। गांव के पास ही उनकी फर्नीचर की दुकान है। मंगलवार की सुबह वह अपने मजदूरों को बंडाखुटार आरा मशीन पर भेजने के बाद पूरे अंती के प्रधान राजकुमार यादव उर्फ राजू से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद वह गड़वारा की ओर निकल गए। प्राथमिक विद्यालय पहुंचने के पहले ही उन्होंने साथ चल रहे दयासिंह चौहान को किसी काम से घर भेज दिया और खुद बाइक लेकर सड़क पर ही खड़े थे। इसी दौरान दो पल्सर सवार 4 नकाबपोश बदमाश पहुंचे और हरिश्चंद्र के सीने व दाहिने हाथ में गोली मारकर हवाई फायरिंग करते हुए गड़वारा की ओर भाग निकले।

फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में प्रधान राजकुमार घायल हरिश्चंद्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सपा नेता की गोली मारकर हत्या की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में सपाई व ग्रामीणों के साथ परिजन अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद अस्पताल में पुलिस अधिकारियों और लोगों के बीच शव को कब्जे में लेने के लिए तकरार हो गई। आक्रोशित लोगों ने चिलबिला-अंतू रोड पर बिहारगंज और गायघाट रोड पर सई पुल के पास जाम लगा दिया।
हत्या के बाद बवाल की खबर पर आईजी मोहित अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार के लोगों से बातचीत के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं दूसरी ओर बिहारगंज बाजार में जाम लगाए लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठियां पटकनी शुरू की तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस को दौड़ा लिया। यह देख पुलिसकर्मी बैक फुट पर आ गए। पथराव में एसओ अंतू संजय यादव, दरोगा राजेश कुमार और उपनिरीक्षक संदीप सिंह घायल हो गए। बवाल के चलते दुकानों के भी शटर धड़ा-धड़ गिर गए।

पुलिस पर पथराव के बाद अन्यथानों की भी फोर्स बुला ली गई। जिसके बाद पुलिस ने बवालियों पर लाठीचार्ज कर बिहारगंज बाजार में जाम खुलवाया। सुबर दस बजे लगा जाम शाम करीब चार बजे खुल सका। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसडीएम सदर एसपी सिंह, एएसपी पूर्वी पूर्णोंदू सिंह, एएसपी पश्चिमी शिवाजी शुक्ला, सीओ सिटी, सीओ पट्टी, समेत दस थानों की फोर्स बिहारगंज से लेकर मृतक के निवास लोहंगपुर तक डटी रही। मृतक के बेटे चंदन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आममऊ ककरहा निवासी आसद अली उर्फ मुन्ना, उसके भाई बबलू, बेटे महरोज व लोहंगपुर निवासी अवधेश मिश्रा और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि हमले के कुछ देर पहले ही उनके भाई से मिले थे। मुलाकात के बाद जाते वक्क रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई। वह समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी वह कर्मठ कार्यकर्ता थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी हरिश्चद्र पर तीनबार जानलेवा हमला हो चुका था। मामले में दल्द ही फैसला आने वाला था। इससे पहले उनकी हत्या के पीछे मालूम पड़ता है कि मुकदमे को प्रभावित करने के लिए की गई है। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता और सूबे की सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए।

एएसपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि सपा नेता की हत्या कुछ लोगों के मिलकर लौटते वक्त की गई है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम समेत दो टीमें गठित कर दी गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
By- सुनील शोमवंशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो