BREAKING किराना व्यवसाई से मांगी दो लाख की रंगदारी, पहले हुआ था जानलेवा हमला
कहा, पिछली बार सिर्फ फायरिंग किया था इस बार तुम नहीं बचोगे

प्रतापगढ़. जिले के अंतू थाना क्षेत्र के जैतीपुर कठार निवासी किराना व्यवसाई केदारनाथ प्रजापति से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने धमकी दिया है कि अगर पैसे का इंतजाम नहीं करोगे तो जान से मार देंगे। इतना ही नहीं उसने यहां तक कहा कि पिछली बार सिर्फ फायरिंग किया था इस बार तुम नहीं बचोगे।
बतादें कि अंतू थाना क्षेत्र के जैतीपुर कठार के रहने वाले केदारनाथ प्रजापति ने गांव में ही किराना की दुकान खोली है। केदार का कहना है कि उनसे तीन महीने से रंगदारी मांगी जा रही है। आरोप है कि 23 फरवरी को जब वह अपनी दुकान पर बैठे थे तो दो नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और दुकान पर बैठे केदारनाथ को निशाना बनाकर फायर किया। घर के अंदर भाग कर उन्होने अपनी जान बचाई। इसके बाद तत्काल उन्होने घटना की सूचना थाने को दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि रविवार को एक बार फिर बदमाश ने उन्हे फोन कर दो लाख रूपये की रंगदारी मांगी। कहा की दो लाख रूपये का इंतजाम नहीं करोगे तो तुम्हे जान से मार दिया जायेगा। केदार ने अंतू थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अब पाइए अपने शहर ( Pratapgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज