scriptWho is that female journalist with whom Raja Bhaiya has an affair? | Raja Bhaiya: कौन है वो महिला पत्रकार जिससे राजा भइया का है अफेयर? पत्नी भानवी सिंह नहीं देंगी तलाक | Patrika News

Raja Bhaiya: कौन है वो महिला पत्रकार जिससे राजा भइया का है अफेयर? पत्नी भानवी सिंह नहीं देंगी तलाक

locationप्रतापगढ़Published: Aug 29, 2023 11:29:40 am

Submitted by:

Upendra Singh

Raja Bhaiya: राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच तलाक का कोर्ट में केस चल रहा है। भानवी सिंह ने एक न्यूज चैनल ये कहा, “मैं तलाक नहीं चाहती और ना मैं अभी तलाक दूंगी।”

raja_bhaiya.jpg
Raja Bhaiya: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने कहा, “वह मेरे पति हैं और मेरे बच्चों पिता हैं। मैं उन्हें तलाक नहीं देना चाहती। मैं कभी तलाकू नहीं दूंगी। मैं अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रयास कर रहा हूं। मुझे जो कहना था वह अदालत मे जमा कर दिया। उन्होंने क्रूरता और परित्याग के लिए तलाक का मामला दायर किया है। मुझे अपना घर क्यों छोड़ना चाह‌िए। यह मेरा घर है। मैंने वह घर बना लिया। मैं तलाक नहीं दूंगी, जिससे कोई और वहां आकर रहे।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.