प्रयागराज

सख्ती: प्रयागराज में 338 भू-माफियाओं पर गिरेगी गाज, टीम गठित

भू-माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर शासन काफी सख्ती है। प्रयागराज में 338 भू-माफिया पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

प्रयागराजMar 22, 2024 / 11:11 am

Krishna Rai

प्रयागराज में 338 भू-माफिया की शिकायत की जांच करने के लिए बड़ी टीम गठित की गई है। जिसमें जिले के आठ एसडीएम लगाए गए हैं। इसके अलावा संबंधित एसीपी और तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी लगाए गए हैं। जांच कमेटी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी रखा गया है।
जांच के बाद इन्हें भू-माफिया पोर्टल पर भी सूचीबध्द किया जाएगा।
गंभीर शिकायतों के बाद कार्रवाई की कवायद
प्रयागराज में भू-माफियाओं की गंभीर शिकायतें हैं। किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है तो किसी ने राजकीय संपत्ति पर अवैध कब्जा जमाया है। ग्रामसभा के अलावा चकमार्गों से लेकर संपर्क मार्गों पर इन माफियाओं का अवैध कब्जा है। इसके अलावा शहर और ग्रामीण इलाकों में तालाब के रकबों पर भी माफियाओं का कब्जा है। जिले की सदर तहसील में सबसे ज्यादा 213 भू- माफियाओं की शिकायतें हैं।
प्रयागराज के मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज ने कहा कि गहनता से जांच कराई जाएगी और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित होगी।

Home / Prayagraj / सख्ती: प्रयागराज में 338 भू-माफियाओं पर गिरेगी गाज, टीम गठित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.