प्रयागराज

आज इस हाईप्रोफाइल शादी में जुटेंगे सपाई दिग्गज ,अखिलेश यादव सहित आजम और शिवपाल भी करेंगे शिरकत

हत्याकांड के फैसलें के बाद हो रही बेटी की शादी
 

प्रयागराजNov 21, 2019 / 11:29 am

प्रसून पांडे

आज इस हाईप्रोफाइल शादी में जुटेंगे सपाई दिग्गज ,अखिलेश यादव सहित आजम और शिवपाल भी करेंगे शिरकत

प्रयागराज। जिले में आज समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शिरकत करेंगे। यह शादी शहर की सबसे हाई प्रोफाइल शादी मानी जा रही है। जिसमें अखिलेश यादव सहित आजम खान ,शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव,अक्षय यादव,संग्राम यादव सहित सपा के कई पूर्व सांसद मंत्री और विधायकों कि सम्मिलित होने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने वालों की भूमिका की जांच हो ,दर्ज हो देश द्रोह का मुकदमा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शहर में आ रहे हैं। यहां पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी की शादी में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री लगभग तीन घंटे तक शहर में अपना समय बिताएंगे। इस दौरान शादी के कार्यक्रम स्थल केपी ग्राउंड में कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे। बता दें कि यह शादी चर्चित पूर्व विधायक जवाहर यादव पंडित और पूर्व विधायक विजमा यादव की बेटी पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्योति यादव की है। पंडित जवाहर यादव सपा सुप्रीमों रहे मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता थे। जवाहर पंडित की हत्या के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव शहर में आये थे।

कार्यकर्ताओं से बैठक भी
पूर्व सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद तीन बजे प्रयागराज से अखिलेश यादव निजी विमान से लखनऊ रवाना होंगे। इसके पहले वह जिले के पदाधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर केपी ग्राउंड के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि बीते दिनों जवाहर पंडित के हत्याकांड मामले में 23 साल बाद विजय यादव ने बड़ी लड़ाई जीती थी। जिसमें हत्याकांड के आरोपी बंधुओं को आजीवन सजा सुनाई गई थी।


नेता जी ने दिया है आशीर्वाद

विजमा यादव ने फोन पर बताया कि कहा कि आज उनके लिए बड़ा दिन है। कहा आज आसूं नही रुक रहे । वो दिन याद आ रहा है जब बच्चे छोटे थे और उनको और पूरे परिवार संभालना पड़ा था ।आज इतनी भीड़ है इतने लोग आ रहे हैं । लेकिन बच्चों के पिता नहीं है इस बात की कमी बहुत खल रही है। उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से अपने बच्चों को पाल पोस पाई हूं उसी खुशी मन से शादी कर रही हूं । कहा हमारे नेता मुलायम सिंह यादव अपनी तबियत की वजह से नही आ रहे है मै उनसे मिल कर आशीर्वाद लेने लखनऊ गई थी। आज आशीर्वाद देने के लिए हमारे नेता अखिलेश यादव आ रहे हैं ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.