प्रयागराज

हंडिया में अवैध खनन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, डीएम को तलब किया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन पर हंडिया में अवैध खनन पर जिलाधिकारी को किया तलब।

प्रयागराजFeb 12, 2018 / 10:28 pm

रफतउद्दीन फरीद

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद. हाईकोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इलाहाबाद हंडिया में रोक के बावजूद अवैध खनन जारी रखने पर 13 फरवरी को कार्यवाही रिपोर्ट के साथ जिलाधिकारी को हाजिर होने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें
पीट-पीटकर मार दिये गए दलित छात्र की मां का वीडियो वायरल, कहा कातिलों को भी वैसी ही सजा दें


कोर्ट ने पूछा है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले तथा न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खण्डपीठ ने श्रीमती उषा देवी की जनहित याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि अवैध खनन पर रोक के आदेश के बाद एक संयुक्त कमेटी गठित कर निरीक्षण किया गया और कमेटी की अवैध खनन की 22 जनवरी 2017 की रिपोर्ट पर सुनील कुमार दूबे, पवन कुमार दूबे, चिंतामणि दूबे, सप्लायर रंगी लाल निषाद व अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें
अवैध कब्जा हटाने गयी एंटी भू माफिया टास्कफोर्स टीम पर हमला, रेंजर को घेरकर पीटा


वकीलों के संलिप्त होने के विरोध में हड़ताल व दबाव के कारण पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इसके बाद भी अवैध खनन जारी है। याची ने कहा कि उसके पास डिजिटल डाटा व फोटोग्राफ हैं। जिला प्रशासन खनन पर रोक का हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को गुमराह कर रही है। इस पर कोर्ट ने कार्यवाही रिपोर्ट के साथ जिलाधिकारी को सुनवाई के समय हाजिर रहने का निर्देश दिया है।
By Court Correspondence

इसे भी पढ़ें
संत कबीर के मगहर महोत्सव को धन की बर्बादी बताने वाला सांसद का लेटर वायरल होने के बाद, अब जारी हुआ बजट
इसे भी पढ़ें
प्रेमी की शिकायत पर कब्र से निकाला गया प्रेमिका का शव, परिजनों की मर्जी के बगैर भागकर की थी शादी
इसे भी पढें
योगी राज में दबंगों का दबदबा, एक फोन पर वापस चली गई अतिक्रमण ढहाने आयी टीम

Hindi News / Prayagraj / हंडिया में अवैध खनन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, डीएम को तलब किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.