scriptलॉकडाउन : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार पात्र वकीलों के खाते में भेजेगा पैसा | Allahabad High court will send money to the account of eligible lawyer | Patrika News
प्रयागराज

लॉकडाउन : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार पात्र वकीलों के खाते में भेजेगा पैसा

यूपी बार कौंसिल से दो करोड़ रूपए मांगे गए थे

प्रयागराजApr 29, 2020 / 09:15 pm

प्रसून पांडे

Allahabad High court will send money to the account of eligible lawyer

लॉकडाउन : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार पात्र वकीलों के खाते में भेजेगा पैसा

प्रयागराज, 29 अप्रैल । लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद वकीलों को आर्थिक सहायता देने के हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पास आए आवेदनों की छटाई का काम पूरा हो गया है। बहुत जल्द बार एसोसिएशन पात्र वकीलों के खाते में सहायता राशि डाल देगा। बार एसोसिएशन अपने पास उपलब्ध बजट में से हिसाब लगा रहा है कि पात्र वकीलों को कितनी धनराशि दी जा सकती है।

एसोसिएशन के महासचिव जे बी सिंह ने बताया कि कुल 6826 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमे से 800 आवेदन ऐसे थे जो एक ही वकील के ईमेल और वेबसाइट दोनों से भेजे गए थे। 250 आवेदन बाहर के वकीलों के थे जो बार के सदस्य नहीं है। इस प्रकार सभी आवेदनों की जांच के बाद लगभग 4000 वकील मदद के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते है। इनको मदद देने का निर्णय लिया गया है। उम्मीद है कि शनिवार तक रकम खातों में पहुच जाएगी। पैसा सीधे वकीलो के उनके बैंक अकाउंट में आर टी जी एस के माध्यम से भेजा जाएगी।

महासचिव का कहना है यूपी बार कौंसिल से दो करोड़ रूपए मांगे गए थे, मगर वहाँ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में बार एसोसिएशन ने अपने पास मौजूद संसाधनों से ही मदद करने का निर्णय लिया है। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने लाकडाउन के दौरान वकीलों की मदद के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए हाइकोर्ट के वकीलों की 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है ।जो हाइकोर्ट के वकीलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।

Hindi News / Prayagraj / लॉकडाउन : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार पात्र वकीलों के खाते में भेजेगा पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो