प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 दिसंबर तक बढ़ाई अंतरिम आदेशों की तारीख

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के चलते पारित अंतरिम आदेशों की कार्रवाई को 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया।

प्रयागराजOct 21, 2020 / 08:42 pm

Abhishek Gupta

Allahabad Highcourt

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के चलते पारित अंतरिम आदेशों की कार्रवाई को 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया। कोर्ट ने न्यायालयीय कार्य बाधित रहने व नियमित न हो पाने के कारण हाईकोर्ट सहित सभी अदालतों, अधिकरणों के इस दौरान समाप्त हो रहे अंतरिम आदेश 1 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिए हैं। न्यायमूर्ति एमएन भंडारी व पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने यह आदेश जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने सभी अंतरिम आदेशों को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने के आदेश दिए थे।
पीठ ने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति में पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ है, इसलिए 19 अगस्त को कोर्ट द्वारा पुराने अंतरिम आदेशों को 31 अक्टूबर तक बढ़ाने के निर्देशों को अब 1 दिसंबर तक बढ़ाने के आदेश दिए जाते हैं। कोर्ट ने आदेश की प्रति सभी अदालतों, अधिकरणों, महाधिवक्ता, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, सहायक सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया, राज्य लोक अभियोजक एवं यूपी बार कौंसिल को उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है। अब कोर्ट 1 दिसंबर को स्थिति की समीक्षा करेगा।
हाईकोर्ट प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोर्ट यह फैसले ले रहा है।

Home / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1 दिसंबर तक बढ़ाई अंतरिम आदेशों की तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.