प्रयागराज

इविवि छात्रसंघ चुनाव में 45.5 फीसदी हुआ मतदान, अब परिणाम का इंतजार

वोटिंग समाप्त देर रात तक परिणाम आने की सम्भावना

प्रयागराजOct 14, 2017 / 07:03 pm

प्रसून पांडे

election

इलाहाबाद. इविवि सहित उसके सम्बद्ध तीन महाविद्यालय में मतदान पूरा हुआ छात्रों की सरकार बनाने के लिये।विश्वविद्यालय में 11हजार मत पड़े जो कि पिछले चुनाव से कई गुना ज्यादा है।विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार 45. 5 प्रतिशत मतदान हुआ है।जबकि बीते चुनाव में 20प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के दौरान विश्वविद्यालय में वोटिंग के दौरान भारी फ़ोर्स तैनात रही।इविवि कैम्पस के पास एनएसयूआई की होर्डिंग फाड़ने से माहौल तनावपूर्ण हुआ।एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सहित तमाम पदाधिकारियों से समाजवादी छात्र सभा और फ़ोर्स के साथ नोक झोंक हुई। लेकिन जिला प्रशासन और विवि के अधिकारियों ने मामले को शांत कराया।तो वही विवि से संबध सीएमपी डिग्री कॉलेज में मतदान के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।हलाकि की किसी बड़ी दुर्घटना की सुचना नही मिली। लेकिन विवि में मतदान के समाप्त होने से कुछ देर पहले एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ मार पीट का मामला सामने आया।जिस पर समर्थको ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
तीसरी आँख की निगरानी में मतदान
विश्वविद्यालय में चुनाव के दौरान गहमागहमी रही। कैंपस सहित विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी मार्गों को बंद किया गया।वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर 2बजे तक चली विश्वविद्यालय में मतदान के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।वोटिंग करने के लिए छात्रों को केपीयूसी गेट से अंदर प्रवेश दिया जा रह था।और लाइब्रेरी गेट से उन्हें बाहर जाने की अनुमति दी गई। सुबह 8 बजे ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री उपसचिव सांस्कृतिक सचिव के प्रत्याशी कैंपस के अंदर चले गए और मतदाताओं से वोट मांगते रहे। प्रत्याशियों के नाम की टीशर्ट पहने हुए छात्रो ने वोट माँगा।एक निर्दलीय प्रत्याशी ने महिला छात्रावास में डस्टबिन तक बटवाई।
कुछ घंटो में बनेगी नई सरकार
समाजवादी छात्र सभा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कांटे की टक्कर के बीच एनएसयूआई के प्रत्याशी ने भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में रहा। वही मतदान के बाद वोटिंग प्रतिशत विवि प्रशासन के बताने के बाद यह माना जा रहा है। परिणाम अप्रत्याशित भी हो सकता है। महिलाछात्रावास के वोटो के लिये प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी।निर्दलीय विद्यार्थी परिषद् का बागी मृतुन्जय राव परमार ने आखिरी समय तक समर्थन मांग कर लड़ाई में बना हुआ है।वही समाजवादी छात्र सभा अध्यक्ष पद पर मजबूत दिख रही तो महामंत्री उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एनएसयूआई के टक्कर है। कुछ घंटो में इस बात का पता चल जायेगा की पूरब के आक्सफोर्ड में किसकी सरकार बन रही है।
एडीसी के तीनों परिसर में मतदान
इलाहाबाद डिग्री कालेज यएडीसी में दिन में आठ बजे 1 बजे के बीच मतदान हुआ। 4068 छात्र एवं 297 छात्राएं 20 प्रत्याशियों से अपना नेता के लिये मतदान किया। मतदान कीडगंज बेनीगंज और जीरोरोड तीनों परिसर में हुआ। जीरो रोड स्थित छात्रा शाखा में बीएए बीकॉम एवं परास्नातक विषय मनोविज्ञानए उर्दू पेंटिंग एवं संगीत की छात्राएं कीडंगज परिसर में बीए बीकॉम के छात्रए बीएससी के छात्र एवं छात्राएं एवं परास्नातक के सभी विषयों के स्टूडेंट बेनीगंज शाखा में विधि के सभी स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों ने मतदान किया। मतदान के दौरान तीनो परिसर में भारी फ़ोर्स तैनात रही।
सीएमपी में बावल के बीच हुआ मतदान
सीएमपी डिग्री कालेज में भी सुबह आठ से एक बजे के बीच मतदान हुआ। कुल 7813 विद्यार्थी मताधिकार का प्रयोग किया। सभी छात्रो के लिये जार्जटाउन स्थित मुख्य परिसर में वोटिंग बूथ बनाया गया था। कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए 12 बूथ पर मतदान हुआ।वोटिंग के दरमियान सीएमपी में नेताओ के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ।स्थित को नियंत्रित करने के लिये कई थानों की फ़ोर्स को तैनात किया गया था।
ईश्वर शरण में हुआ मतदान
ईश्वर शरण डिग्री कालेज में दिन में 8 से एक के बीच मतदान हुआ। तकरीबन साढ़े चार हजार छात्रो ने 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। यहाँ मतदान शान्ति प्रिय तरीके सम्प्पन हुआ किसी भी तरह की घटना की सुचना नही मिली।यहाँ भी छात्र सभा परिषद और एनएसयूआइ मैदान में है।

Home / Prayagraj / इविवि छात्रसंघ चुनाव में 45.5 फीसदी हुआ मतदान, अब परिणाम का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.