प्रयागराज

राष्ट्रपति के आगमन पर एक दिन में ऐसे बदल गया इलाहाबाद का नजारा, देखें तस्वीरें

5 Photos
Published: December 16, 2017 03:56:46 pm
1/5

महामहिम के आगमन को लेकर संगम क्षेत्र में तैयारियां कई दिन से चल रही थी। संगम जाने वाले सभी मार्गों पर चकर्ड प्लेटें, दो दिन पहले ही देर शाम तक लगा लगा दी गई। जिस मार्ग से महामहिम को संगम पर आना था, उस पर बैरीकेडिंग की गई।

2/5

महामहिम के स्वागत को संगम नोज पर अलौकिक नजारा

3/5

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संगम दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे।

4/5

घाट पर लगाए गए स्विस कॉटेज बदली संगम तट की रंगत। बार्ज पर कारपेट बिछाने संग फूल-माला से सजाया भी गया है। प्लेटफार्म पर कारपेट भी बिछाया गया है। जेटी के पास करीब दो सौ मीटर के दायरे में सुंदरीकरण कराया गया है।

5/5

घाट पर ही उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से भव्य गेट बनाया गया है। गेट की ऊंचाई 18 फीट और चौड़ाई 14 फीट है। बड़े हनुमान मंदिर दर्शन के मद्देनजर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.