प्रयागराज

सहायक सांख्यिकी अधिकारी के परिणाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

दाखिल याचिका में कहा गया है कि 373 पदों के सापेक्ष सिर्फ 116 का चयन किया गया

प्रयागराजSep 18, 2019 / 09:38 pm

Akhilesh Tripathi

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सहायक सांख्यिकी अधिकारी के सात सितम्बर को जारी अंतिम चयन परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है। इस मामले को लेकर दाखिल याचिका में कहा गया है कि 373 पदों के सापेक्ष सिर्फ 116 का चयन किया गया, जबकि याचीगण सफल अभ्यर्थी हैं और साक्षात्कार में शामिल हुए हैं। नागेश्वर चंद्र और अन्य की याचिकाओं पर न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने आयोग से एक अक्टूबर तक जवाब मांगा है।
याची के अधिवक्ता सीमांत सिंह का कहना था कि मार्च 2017 में 373 सहायक सांख्यिकी अधिकारियों के चयन हेतु विज्ञापन निकाला गया। 11 नवम्बर 2018 को स्क्रीनिंग परीक्षा हुई। इसके बाद 340 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया। जिसमें से साक्षात्कार के 304 अभ्यर्थी पहुंचे। साक्षात्कार 22 से 30 अगस्त 2019 तक चला। सात सितम्बर 2019 को अंतिम परिणाम घोषित किया गया। कुल 116 का चयन किया गया। याचीगण का कहना है कि चयन प्रक्रिया 2012 की नियमावली के तहत आयोजित की गयी। जिसमें साक्षात्कार में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की बाध्यता नहीं है। इसके बावजूद साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों को चयनित नहीं किया गया, जबकि पद रिक्त है।
BY- Court Corrospondence

Hindi News / Prayagraj / सहायक सांख्यिकी अधिकारी के परिणाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.