प्रयागराज

अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ की छह संपत्तियां होंगी कुर्क

राजू पाल हत्याकांड में हैं मुख्य आरोप

प्रयागराजDec 17, 2020 / 09:44 pm

रफतउद्दीन फरीद

Atiq Ahmad brother ashraf

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. बाहुबली अतीक अहमद की 100 करोड़ से अधिक की संपत्तियों पर कार्रवाई के बाद अब उनके छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम अशरफ की सम्पत्तियां भी कुर्क की जाएंगी। छह संपत्तियों को चिन्हित कर उनकी कुर्की की तैयारी है। इसकी रिपोर्ट पुलिस ने डीएम को भेज दी है। वहां से अनुमति मिलते ही अशरफ की करोड़ों की सम्पत्ति गैंगस्टर के तहत कुर्क कर जब्त की जाएगी। बताते चलें कि अशरफ बसपा के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं।

 

बरेली की जेल में बंद अशरफ पर 33 मुकदमे दर्ज हैं। सरकार बदलने के बाद मरियाडीह डबल मर्डर समेत 10 मुकदमों में अशरफ को आरोपी बनाया गया और गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया। अब पुलिस अतीक की तर्ज पर अशरफ की भी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर उसपर कार्रवाईमें जुटी है। सूत्रों की की मानें तो अशरफ की छह संपत्तियों का पता पुलिस लगा चुकी है। इसमें कई और हिस्सेदार हैं। पुलिस अतीक और अशरफ का हिस्सा जब्त करेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.