
Prayagraj: महाकुंभ में संगम नगरी में हेलि संगम दर्शन योजना की शुरुआत होगी। इसके लिए यमुना तट पर हेलिपोर्ट से संगम के ऊपर हेलीकाप्टर उड़ान भरेंगे। यमुना तट पर वोट क्लब के पास हेलीपोर्ट तैयार है।
इसके अलावा झूंसी और अरैल में दो स्थाई हेलीपोर्ट भी बनाए जाएंगे। योजना का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। संगम के पास बनने वाला यह प्रदेश का पहला हेलिपोर्ट होगा।
हेलिपोर्ट पर तीन हेलीकॉप्टरों की एक साथ लैंडिंग हो सकती है। और साथ में उड़ान भर सकेंगे यहां से श्रद्धालु संगम के अलावा अक्षयवट, सरस्वती कूप और समुद्र कूप का हवाई दर्शन कर सकेंगे।
हेलिपोर्ट पर वेटिंग हॉल, टिकट विंडो, और फायर टेंडर की सुविधा होगी इसके लिए एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी। पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कराया है। देश– दुनिया के श्रद्धालुओं को संगम की हवाई सैर कराने के लिए हेलि पहले दर्शन योजना महाकुंभ से पहले शुरू करने की तैयारी है।
" पर्यटन विभाग हेलि दर्शन योजना शुरू कर रहा है, हेलीपैड निर्माण और अन्य सुविधाओं के लिए अरैल में जमीन उपलब्ध करा दी गई है।"
विजय किरन आनंद, कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज
Updated on:
26 Jun 2024 03:36 pm
Published on:
26 Jun 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
