प्रयागराज

लेटे हनुमान मंदिर परिसर में हुई बमबाजी और चली गोलियां, 5 लोग हुए घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि दो पहिया वाहन से हमलावर आए थे। जिनकी संख्या दर्जनों से अधिक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नवनियुक्त एसएसपी समेत आईजी पहुंचे। इसके साथ घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रयागराजJul 04, 2022 / 11:43 pm

Sumit Yadav

लेटे हनुमान मंदिर में परिसर में हुई बमबाजी और चली गोलियां, 5 लोग हुए घायल

प्रयागराज: संगमनगरी की सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन लेटे बड़े हनुमान मंदिर में शाम होते ही बमबाजी और गोलियां की आवाज से हड़कंप मच गया। मंदिर परिसर में लगातार बमबाजी होने से अफरा-तफरी मच गया। जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस की टीम ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में मौजूद दुकानदार और भीख मांगने वाले लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची दारागंज थाने की पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है।
बड़े हनुमान मंदिर परिसर में चली बम और गोली

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि दो पहिया वाहन से हमलावर आए थे। जिनकी संख्या दर्जनों से अधिक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नवनियुक्त एसएसपी समेत आईजी पहुंचे। इसके साथ घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दो पक्षों में विवाद का मामला आ रहा है सामने

जानकारी मिली है कि मंदिर परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला है। एक पक्ष मंदिर परिसर के बाहर बर्थडे मना रहा था कि तभी दर्जनों की संख्या में दूसरा पक्ष पहुंचा और बमबाजी शुरू कर दी। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की संभावना बताई जा रही है। बम चलाने वालों में स्कूली छात्र भी शामिल हैं। मामले में दारागंज थाने की फोर्स जांच में जुटी है। इसके साथ ही मंदिर परिसर के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.