प्रयागराज

आप युवा हैं और अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो यूपी सरकार दे रही है 10 से 25 लाख रूपये आज से करें आवेदन

ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष तक हो एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण हो वो आवेदन कर सकते हैं

प्रयागराजApr 24, 2018 / 03:10 pm

Ashish Shukla

आप युवा हैं और अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो यूपी सरकार दे रही है 10 से 25 लाख रूपये आज से करें आवेदन

इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू की गयी है, जिसकी शुरुवात आज से जिले में भी की जा रही है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि चार मई है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योग क्षेत्र की 25 लाख रू. तक की कुल परियोजना लागत की नयी सूक्ष्म इकाइयों तथा सेवा क्षेत्र की रू. 10 लाख तक की कुल परियोजना लागत की नयी इकाइयों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।
इसकी जानकारी उपायुक्त उद्योग, अजय कुमार चौरसिया ने देते हुए कहा कि इन इकाइयों को उनकी कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष तक हो एवं शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा किसी भी किसी भी सरकारी संस्थान का डिफाल्टर न हो एवं राज्य सरकार भारत सरकार की किसी भी योजना में वित्तीय अनुदान प्राप्त न किया हो आवेदन कर सकते हैं। अजय कुमार चौरसिया ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उद्यम स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित अन्तिम तिथि चार मई तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र नया कटरा इलाहाबाद में जमा किया जा सकता है।
गौरतलब है की भाजपा ने यूपी में सरकार बनने के बाद प्रदेश मे? रोजगार र की गंगा बहाने का वादा किया था । लेकिन ज्यादातर विभागों में या तो जाँच शुरू हो गई या वहाँ पहले जैसे ही स्थिति बरकार रही । नोटबंदी के बाद से बैंको ने ऋण देना बंद कर दिया जिससे छोटे चल रहे उद्योग बंद हुए साथ ही कोई नई इकाई भी नहीं व लघु उद्योग की स्थापित नही हो सकी । ऐसे में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का जरूरत मंद और हुनर मंद लोगो को इसका फ़ायदा मिलेगा । इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.