प्रयागराज

सड़क हादसा: प्रतापगढ़ में डंपर ने कार को मारी टक्कर दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

यूपी के प्रतापगढ़ में भयानक सडक़ हादसा हुआ। प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर डंपर ने एक कार को टक्कर मार दिया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रयागराजMay 06, 2024 / 10:02 am

Krishna Rai

प्रतापगढ़ जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर सोमवार की सुबह भयानक घटना हुई। तेज रफ्तार एक डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कार में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। घटना से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य तीन लोगों की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है। बताया गया कि कार सवार सभी लोग अयोध्या दर्शन करने गए थे और वह दर्शन करके वापिस लौट रहे थे कि प्रयगाराज अयोध्या मुख्यमार्ग पर घटना हो गई। घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

Hindi News / Prayagraj / सड़क हादसा: प्रतापगढ़ में डंपर ने कार को मारी टक्कर दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.