प्रयागराज

संगम की रेती से इको फ्रेंडली दिवाली उत्सव मनाने का दिया संदेश

देश भर में दीपोत्सव का त्योहार मानने की तैयारी जोर शोर से चल रही है

प्रयागराजNov 05, 2018 / 11:39 am

प्रसून पांडे

allahabad university

प्रयागराज: दीपोत्सव का त्योहार मानने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। संगम तट पर इलाहाबाद विश्विद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने सैंड आर्ट के जरिए इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया। छात्रों ने संगम के किनारे रेत से गणेश जी की आकृति बनाई। और उस आकृति के नीचे एको फ्रेंडली ग्रीन दिवाली का संदेश दिया है। सैंड आर्ट बना रहे छात्रों का कहना है कि यह संदेश लोगों को देना जरूरी है क्योंकि दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।लोगों को तरह.तरह की तकलीफ होती हैं और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ग्रीन दीवाली मनाने का निर्देश दिया है।छात्रों का कहना है कि संगम के तट पर इस आकृति को बनाने का मकसद इतना ही है कि यहां पर देश के कोने.कोने से लोग आते हैं ऐसे में इस संदेश को देखकर के कई लोग जागरूक होंगे। आठ लोगों की टीम ने यह आकृति बनाई है। उधर संगम तट पर दूर.दराज से आए पर्यटकों ने छात्रों की कला और संदेश को सराहा है ।पर्यटकों का कहना है कि इस बार वो ग्रीन दीवाली ही मनाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.