प्रयागराज

क्या ब्राह्मणों को साध पाएगा योगी सरकार यह फैसला, भाजपा ने चल दिया बड़ा दांव

जवाहर पंडित हत्याकांड में करवरिया बंधुओं से मुकदमा वापस लेने की अपील से बदलेगी प्रयागराज की सियासत

प्रयागराजNov 05, 2018 / 10:24 pm

प्रसून पांडे

yogi aditya nath

प्रयागराज: भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया और उनके भाइयों के खिलाफ 22 साल पहले हुए जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में योगी सरकार की पहल क्या ब्राह्मणों को साध पाएगी इसे लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। सोमवार को अभियोजन पक्ष की मुकदमा वापस लेने की याचिका पर सुनवाई भी हुई लेकिन लंबी बहस के बाद डेट लग गई।

सियासी जानकारों के मुताबिक पूर्व विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता उदयभान करवरिया अगर इस मामले में जेल से छूट जाते हैं तो प्रयागराज के सियासी समीकरण बदल जाएंगे। किसी जमाने में भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी के सबसे करीबी रहे करवरिया को भाजपा में सभी धड़ों का समर्थन प्राप्त है। ब्राहमण नेता के अलावा करवरिया को जिले के सबसे दंबग भाजपा नेता के तौर पर भी जाना जाता है।

नजर लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर

एक समय ऐसा भी था जब प्रयागराज में केवल उदयभान ने अपनी सीट बचाई थी। करवारिया को इसका इनाम भी मिला था और उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता बनाया गया। जेल से निकलने के बाद शहर में सियासत की एक और मजबूत धुरी करवरिया कोठी बन जाएगी। ब्राह्मण विरोधी होने के आरोप से निकलने के लिए योगी सरकार ऐसे तमाम कदम उठा रही है। सियासी जानकारों के मुताबिक इसके चलते ही करवरिया से केस वापस लेने का फैसला किया गया है। भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इससे न केवल इलाहाबाद कमिश्नरी की तीन लोकसभा सीटों बल्कि सभी विधानसभा सीटों पर फायदा होगा। भाजपा इस फैसले को पूरे पूर्वांचल में भुनाने की कोशिश करेगी।


बहू ने संभाली परिवार की सियासी विरासत

जवाहर पंडित हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद उयभान करवरिया ने एक जनवरी 2014 को सरेंडर किया था। उसके बाद से ही वे जेल में हैं। वहीं, उनके भाई और पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और एमएलसी सूरजभान करवरिया, चचेरे भाई कल्लू महाराज को भी जेल जाना पड़ा। रसूखदार राजनीतिक घराने के तीनों कद्दावर चेहरों के जेल जाने के बाद सालों से चली आ रही राजनीतिक पकड़ कमजोर होती दिखी तो उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया चुनावी मैदान में उतरीं और 2017 का विधानसभा चुनाव जीता। नीलम ने मेजा सीट से जीत दर्ज की।

Home / Prayagraj / क्या ब्राह्मणों को साध पाएगा योगी सरकार यह फैसला, भाजपा ने चल दिया बड़ा दांव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.