प्रयागराज

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को मिली अन्तरिम ज़मानत

खुटहन क्षेत्र में 6 नवम्बर 2017 को धनन्जय सिंह पर अपने 34 साथियों सहित वादी हरिवंश सिंह व उसकी बहू नीलम सिंह पर जानलेवा हमला कर गाड़ी फूंकने का आरोप है

प्रयागराजJul 23, 2019 / 09:39 pm

Ashish Shukla

पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को मिली अन्तरिम ज़मानत

प्रयागराज. जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह द्वारा 34 लोगों के साथ गोली चलाकर वादी व उसकी बहू पर जान लेवा हमला करने व गोलियों से कार को क्षतिग्रस्त कर फूंकने के वर्ष 2017 के मुक़द्दमें में समर्पण किया । विशेष जज एमपी एमएलए कोर्ट पवन तिवारी ने अपर ज़िला शासकीय अधिवक्ता के विरोध पर ज़मानत प्रार्थना पत्र की सुनवाई 29 जुलाई को निश्चत करते हुए तब तक के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। उक्त प्रकरण में थाना खुटहन क्षेत्र में 6 नवम्बर 2017 को धनन्जय सिंह पर अपने 34 साथियों सहित वादी हरिवंश सिंह व उसकी बहू नीलम सिंह पर जानलेवा हमला कर गाड़ी फूंकने का आरोप है । जिसकी एफआईआर धारा 147,307,336,435,427,352,506 आइपीसी थाना खुटहन जौनपुर में हरिवंश सिंह ने दर्ज कराई।
बतादें कि धनंजय सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से 2009 में सांसद सांसद चुने गये थे। भाजपा की लहर में 2014 का चुनाव वो हार गये थे। 2017 में खुटहन ब्लाक प्रमुख सीट पर हुए मतदान में पूर्व सांसद और इनके साथियों पर जानलेवा हमला कर गाड़ी फूंकने का आरोप है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.