प्रयागराज

ट्रक औऱ सफारी की जबरदस्त टक्कर में चार की मौत, तीन गंभीर

संगम स्नान कर टाटा सफारी से अपने घर वापस जा रहे थे

प्रयागराजMay 06, 2018 / 09:59 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

accident

इलाहाबाद. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ट्रक और सफारी की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिले के यमुनापार इलाके के कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़वा नहर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सफारी में सवार लोग गंगा स्नान कर के वापस अपने घर खिरिया पैशवार, अमर पाटन, सतना मध्य प्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार सभी प्रयाग से संगम स्नान कर टाटा सफारी से अपने घर वापस जा रहे थे। सफारी इलाहाबाद से लगभग 45 किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार सफारी सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफारी का टायर फट गया और वह समीप स्थित एक घर की दीवार से जा टकराई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही वाहन में फंसे लोगों को वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने ड्राइवर समेत दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में बिहारी लाल मिश्रा पुत्र स्वामी दीन मिश्रा, देवराज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामकरण, भगत तिवारी पुत्र अंबिका तिवारी, आनंद पाण्डेय पुत्र राम शिरोमणि शामिल हैं। बताया जाता है कि सफारी में कुल सात लोग सवार थे। अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई जाती है। सफारी सवार सभी एक ही गांव के निवासी बताए जाते हैं। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जाती है। बताया जाता है कि उक्त लोगों ने काफी दिन पूर्व से संगम स्नान की योजना रखी थी। इनको क्या पता कि संगम स्नान की यह यात्रा जीवन का आखिरी सफर बन जाएगी।
By: Prasoon Pandey
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.