प्रयागराज

गायत्री प्रजापति का भतीजा बोला, मेरे भाई ने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या हुई है

अमेठी कोतवाली अंतर्गत खेरौना गांव में रेल की पटरियों पर मिला शव
मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया

प्रयागराजFeb 12, 2021 / 06:15 pm

रफतउद्दीन फरीद

गायत्री प्रतापति के भतीजे का शव पाया गया

प्रत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ. जिले की सीमा से सटे अमेठी के खेरौना गांव के पास पिछले तीन सालों से आय से अधिक सम्पत्ति के मामलों में जेल में बंद सपा सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के भतीजे शुभम प्रजापति का शव पाए जाने के बाद उनके परिवार के लोगों ने मृतक शुभम की हत्या की आशंका जतायी है।

 

शुभम के बड़े भाई अरुण कुमार प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा गायत्री प्रजापति पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं और शुभम की हत्या के पीछे भी उनके राजनीतिक विरोधियों का हाथ होने की पूरी संभावना है। हालांकि किसी का नाम लेकर आरोप नहीं लगाया। घटना स्थल प्रजापगढ़ जीआरपी के अंडर में आने के चलते प्रतापगढ़ जीआरपी मामले की जांच कर रही है। हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद शव का पूरी निगरानी के साथ पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रतापति का बेटा था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.