प्रयागराज

जवाहर पंडित हत्याकांड में 22 साल बाद आज आएगा फैसला,दिन दहाड़े एके-47 से हुई थी हत्या…

कोर्ट के फैसलें पर देश की नजर ,समर्थकों में भारी उत्साह

प्रयागराजNov 05, 2018 / 01:35 am

प्रसून पांडे

yogi sarkar

प्रयागराज: प्रदेश के कद्दावर राजनितिक घराने के अच्छे दिन आने की उम्मीद है। आज भर के लोगों की नजरें कोर्ट के अहम फैसले पर टिकी है। साथ ही पूर्व विधायक के जेल से बाहर आने के बाद संगम नगरी में सियासी रंग भी बदलने जा रहा है।चार सालों से जेल में बंद करवरिया बंधु से योगी सरकार ने मुकदमा वापस लिया है।आज करवरिया बंधुओ के लिए अहम दिन है क्योंकि कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने जा रहा है। बता दें की योगी सरकार ने मुकदमा खत्म करने की अर्जी न्यायलय में पेश की है।


13 अगस्त 1996 को सिविल लाइंस इलाके में एके-47 से समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले जवाहर यादव पंडित की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में सुबे के कद्दावर राजनीतिक घराने करवरिया परिवार के तीनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगा। जिसमें सालों बाद सुनवाई शुरू हुई और करवरिया बन्धुओ को जेल जाना पड़ा।


1 जनवरी 2014 को उदय भान करवरिया ने सरेंडर किया।जिसके बाद पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एमएलसी सूरज भान करवरिया सहित चचेरे भाई कल्लू महाराज को भी जेल में बंद है। रसूखदार राजनीतिक घराने के तीनों कद्दावर चेहरों के जेल जाने के बाद सालों से चली आ रही राजनीतिक पकड़ कमजोर हो रही थी।2017 के विधानसभा चुनाव में उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया को मेजा विधानसभा से टिकट मिला और भारी मतों से नीलम ने जीत दर्ज की।साथ ही खानदान का राजनीतिक रसूख भी बचाया।


गौरतलब हो की शनिवार की देर शाम डिस्ट्रिक कोर्ट में योगी सरकार द्वारा अर्जी दिए जाने की जानकारी मिली। वही करवरिया समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सालों बाद कोठी पर इतनी भीड़ देखने को मिली। नीलम करवरिया को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा जहां एक तरफ करवरिया समर्थकों में ख़ुशी है तो वही विरोधियों में मायूस रहे।

Home / Prayagraj / जवाहर पंडित हत्याकांड में 22 साल बाद आज आएगा फैसला,दिन दहाड़े एके-47 से हुई थी हत्या…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.