प्रयागराज

प्रयागराज में 27 फरवरी को आएंगे संघ प्रमुख, करेंगे शताब्दी वर्ष के एजेंडे पर मंथन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 27 फरवरी को प्रयागराज आएंगे। स दौरान वह काशी प्रांत के प्रचारकों से मुलाकात कर शताब्दी वर्ष के एजेंडे को लेकर मंथन करेंगे।

प्रयागराजFeb 23, 2023 / 11:06 am

Anjani Srivastava

संघ प्रमुख के आगमन को लेकर गांव स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आरएसएस स्थापना के श्ताब्दी वर्ष पूरे होने से पहले गांव-गांव जश्न मनाने और वर्ष भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए आरएसएस व्यापक कार्ययोजना पर मंथन कर रहा है। इसी के तहत आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन के लिए 27 फरवरी की दोपहर यहां पहुंचेंगे। संघ प्रमुख के आगमन से काशी प्रांत के 26 जिलों के प्रचारकों के अलावा अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने के पहले जिले के सभी 3178 गांवों तक शाखा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है। संघ प्रमुख के आगमन पर पूरे प्रांत में गांव स्तर पर शाखाओं के विस्तार का खाका प्रस्तुत किया जाएगा। गौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत गत वर्ष 2022 में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले काशी प्रांत समेत पूर्वी जोन के प्रचारकों के साथ इस एजेंडे पर विस्तार से चर्चा करने के साथ फीडबैक ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विभाग और प्रांत के अलावा जिले स्तर पर काम कर रहे प्रचारकों को लगातार गांवों में प्रवास करने के साथ ही स्वयंसेवकों के साथ संवाद करने के लिए के लिए कहा था।

Home / Prayagraj / प्रयागराज में 27 फरवरी को आएंगे संघ प्रमुख, करेंगे शताब्दी वर्ष के एजेंडे पर मंथन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.