scriptएमएलए बनने के बाद पहली बार संगमनगरी पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, बागपत जेल में बिताए थे 27 दिन | Mulayam Singh Yadav reached Sangamnagari for the first time after becoming MLA, spent 27 days in Baghpat jail | Patrika News
प्रयागराज

एमएलए बनने के बाद पहली बार संगमनगरी पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, बागपत जेल में बिताए थे 27 दिन

राजनीति के दम पर पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले सपा सुप्रीमो मुलायाम सिंह यादव किस्से बहुत से है। किसान आंदोलन से लेकर कई बार वर्तमान सरकार को घेरने में कई आंदोलन किया था। जिसको लेकर कई बार जेल भी जाना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर पत्रिका टीम ने उनके तीर्थपरोहित पांडा लाल साहेब और आंदोलन कारी छोटे लाल यादव से से खास बातचीत की। मुलायम सिंह यादव ने बागपत जेल में बिताए 27 दिन और एमएलए बनने के बाद संगमनगरी पहुंचकर तीर्थपरोहित के घर पर खाया था खाना।

प्रयागराजNov 22, 2021 / 12:54 pm

Sumit Yadav

photo_2021-11-22_12-52-56.jpg
प्रयागराज: राजनीति के दम पर पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले सपा सुप्रीमो मुलायाम सिंह यादव किस्से बहुत से है। किसान आंदोलन से लेकर कई बार वर्तमान सरकार को घेरने में कई आंदोलन किया था। जिसको लेकर कई बार जेल भी जाना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस के अवसर पर पत्रिका टीम ने उनके तीर्थपरोहित पांडा लाल साहेब और आंदोलन कारी छोटे लाल यादव से से खास बातचीत की। मुलायम सिंह यादव ने बागपत जेल में बिताए 27 दिन और एमएलए बनने के बाद संगमनगरी पहुंचकर तीर्थपरोहित के घर पर खाया था खाना।

इस तरह बागपत जेल में गुजारे थे 27 दिन

समाजवादी वरिष्ठ कार्यकर्ता आंदोलकारी छोटे लाल यादव ने पत्रिका से खास बातचीत करते हुए कहा कि 1975-80 में जब मुलायाम सिंह यादव ने किसानों की हित की लड़ाई लड़ते हुए बागपत में आंदोलन किया था तभी प्रयागराज से कई कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मुलायम सिंह यादव ने आंदोलन करते समय 27 दिन जेल जाना पड़ा था। और उनके साथ जेल पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बताया जेल में भी मुलायम सिंह यादव ने आंदोलन किया और कार्यकर्ताओं के साथ जेल में रहते हुए आवाज बुलंद किया था। वर्तमान सरकार और पुलिस प्रशासन को झुकना पड़ा था। इसके बाद 27 दिन के बाद जेल से मुलायम सिंह यादव कार्यकताओं के साथ रिहा हुए थे।
जनसभा में गरीबों और किसानों की आवाज बुलंद करते थे मुलायम

वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता आन्दोलनकरी छोटे लाल यादव ने कहा कि किसान नेता रहते हुए मुलायम सिंह यादव हमेशा पिछड़ों और किसानों की आवाज बुलंद करते थे। राजनीति में एमएलए बनने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और रक्षा मंत्री बनकर देश का नेतृत्व किया। आज भी लोग उनको नेता जी के नाम से ही संबोधित किया करते हैं। व्यक्ति विशेष से ऊपर उठकर मुलायम सिंह यादव ने देश मे राजनीतिक किया है।
तीर्थपरोहित के घर में चखा था इलाहाबादी खीर

मुलायम सिंह यादव परिवार के तीर्थपरोहित लाल वीरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जब मुलायाम सिंह यादव पहली बार एमएलए बने तो संगमनगरी पहुंचे थे। प्रयागराज पहुंचकर मुलायम ने घर पर पूड़ी सब्जी और गाय के दूध का खीर खाया था। खाना खाने के बाद उन्होंने कहा था कि अपने समाज के लोगों को जोडों और देश के विकास में योगदान करो। मुलायम सिंह यादव के परिवार का तीर्थपरोहित होने के नाते उनके पीढ़ी दर पीढ़ी का ब्यौरा आज भी मौजूद है।

Hindi News / Prayagraj / एमएलए बनने के बाद पहली बार संगमनगरी पहुंचे थे मुलायम सिंह यादव, बागपत जेल में बिताए थे 27 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो