प्रयागराज

Nagpanchmi 2018 :नागवासुकी मंदिर में लगा भक्तो का ताँता, सर्पो के स्वामी वासुकी की होती है पूजा ..

Nag Panchami 2018 Puja Vidhi : ब्रह्मा जी के आग्रह पर यहाँ निवास करते है शेषनाग

प्रयागराजAug 15, 2018 / 07:19 pm

प्रसून पांडे

Nagpanchmi worship

इलाहाबाद :संगम नगरी में नागपंचमी के अवसर पर बुधवार को शहर के दारागंज में स्‍थि‍त विश्व प्रसिद्ध प्राचीन नागवासुकी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ शुरू हो गई। मान्‍यता है कि‍ गंगा स्नान कर नागवासुकी मंदि‍र में शेषनाग अवतार में भगवान शिव का दर्शन करना अत्यंत फलदायी होता है, जिससे पापों का नाश होता है। नाग पंचमी के अवसर पर भोर से ही मंदिर में भक्तो का ताँता लगा है ।

नाग पंचमी पर गंगा तट पर स्थित नागवासुकी मंदिर में भक्त चना, मटर, फूल ,माला और दूध चढ़ाने के लिए नागवासुकी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं । मान्यता है की नागपंचमी पर नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना करने से कालसर्प दोष खत्म हो जाता है।बता दें की इस मंदि‍र में दर्शन.पूजन के लि‍ए पंचमी पर देश भर से लोग आते है, पौराणिक मान्यता के अनुसार गंगा स्नान के बाद नागवासुकी की पूजा और अभिषेक करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है मंदिर के द्वार पर गंगा पुत्र भीष्म पितामह की विशाल प्रतिमा शयन मुद्रा में है जो लोगो को आकर्षित करती है ।

बता दें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी पर तक्षक या वासुकी की पूजा की जाती है।इन्हें सर्पो का स्वामी माना जाता है ।कुम्भ नगरी में नागवासुकी मंदिर शहर के उत्तरी छोर पर गंगा तट पर स्थित है । मंदिर के महंत पंडित श्याम धर त्रिपाठी ने बताया की नागवासुकी को शेषराज ,सर्फ़नाथ ,अंनत और सर्वाध्यक्ष भी कहा गया है। यहाँ वासुकी के साथ भोगवती तीर्थ का भी वास माना जाता है।महंत श्यामधर त्रिपाठी के अनुसार नागवासुकी मंदिर के आस पास विषधारी नागों का वास होता है।नागवासुकी मंदिर पत्थरों के टीले पर बसा है। जिसके तीन तरफ से गंगा की धारा प्रवाह मान है । महंत के अनुसार समुंद्र महंत शेषनाग यहाँ पर ब्रह्मा जी के आग्रह पर यहाँ निवास कर रहे है ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.