प्रयागराज

गिरफ्तार होंगे सपा नेता आजम खां व उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम!

8 साल पुराने मामले में जारी हुआ गैर जमानती वारंट।

प्रयागराजJan 06, 2019 / 09:56 am

रफतउद्दीन फरीद

आजम खान अब्दुल्लाह आजम खान

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मोहम्मद आजम खां और उनके विधायक पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला आज़म खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट इलाहाबाद ने दोनों पिता पुत्र व तीन अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। लगातार अदालत में उपस्थित न होने के बाद जार उनके खिलाफ गैर जमानती वारण्ट जारी करते हुए 21 जनवरी की तारीख लगाई गई है।
 

वारंट 2 अक्टूबर 2008 को थाना गेट जनपद मुरादाबाद के एक मामले में जारी किया गया है। इसमें पुलिस द्वारा काली फ़िल्म लगी गाड़ी को रुकवाने पर और काली फ़िल्म के बारे में पूछने व गाड़ी का कागज़ मांगने पर ड्राइविंग कर रहे वर्तमान विधायक अब्दुल्ला आज़म खान और उसमें बैठे पूर्व मंत्री आजम खान के साथ में राकेश यादव, डी पी यादव व राज कुमार प्रजापति ने हंगामा शुरू कर दिया। वो लोग रोड पर धरना देकर बैठ गए और सरकारी काम में रुकावट डाली। इस मामले में धारा 147, 353, 341 आई पी सी व 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट में मुकद्दमा दर्ज किया गया था।
 

आरोप पत्र दाखिल होने के बाद सभी के खिलाफ समन जारी किया गया था। अब पत्रावली इलाहाबाद आने पर कोर्ट ने 10 साल पुराने मुकद्दमे को गंभीरता से लेते हुए सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।
By Court Correspondence
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.