प्रयागराज

लॉकडाउन के दौरान अवैध खनन की सूचना पर पंहुचें सिपाही की मौत ,पिस्टल गायब

– ट्रैक्टर मालिक सहित ड्राइवर की तलाश में देर रात तक दबिश

प्रयागराजApr 11, 2020 / 09:53 am

प्रसून पांडे

लॉकडाउन के दौरान अवैध खनन की सूचना पर पंहुचें सिपाही की मौत ,पिस्टल गायब

प्रयागराज | जिले के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक सिपाही की मौत हो गई। सिपाही सरकारी पिस्टल गायब है। घटना बीती देर रात की है,सूचना पर जिले के आला अधिकारियों में खलबली मच गई।एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी और श्रीवास्तव तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। सिपाही की मौत के बाद हड़कंप मचा रहा कई इलाकों में ताबड़तोड़ दबिश दी गई।

नैनी थाना अंतर्गत एग्रीकल्चर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही रवि पांडे भोजपुर आरा के रहने वाले थे। वह अपने साथी हेड कांस्टेबल मनोज राय चौकी इंचार्ज एग्रीकल्चर तरुनेंद्र त्रिपाठी और एक अन्य दरोगा के साथ शुक्रवार की देर रात मोहब्बत गंज की ठाकुरी का पूरा यमुना कछार में हो रहे अवैध बालू खनन एवं परिवहन की सूचना पर पहुंचे थे। अचानक पुलिस को सामने देख ट्रैक्टर ट्राली में बालू लाकर जा रहे लोग ट्रैक्टर लेकर भागने लगे ।पुलिस वालों ने पकड़ने की कोशिश की उनका ट्रैक्टर पलटगया। इस दौरान दौड़ाकर ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश में रवि बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें सिपाही रवि पांडे की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।पुलिस को मौके पर मिला ट्रैक्टर मोहब्बतगंज के राजबहादुर का बताया जा रहा है। रवि 2011 बैच का सिपाही था। हैरानी की बात यह है कि दुर्घटना के बाद सिपाही की पिस्टल गायब है। पुलिस अधिकारियों की निगरानी में देर रात तक बालू की खुदाई और आसपास के इलाके में पिस्टल की छानबीन की गई। सवाल यह है की अगर दुर्घटना हुई तो पिस्टल गायब कैसे हो गई।

वहीं सिपाही की मौत के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं। आखिर लॉकडाउन के दौरान कछार से बालू कैसे निकल रही थी। इसकी मिलीभगत से काम चल रहा था। वहीं दूसरी ओर अगर यह हादसा था तो पिस्टल गायब कैसे हो गई। देर रात तक अधिकारियों की निगरानी में ट्रैक्टर मालिक राज बहादुर निषाद और चालक की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी गई थी राजबहादुर पुलिस हिरासत में नहीं है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.