इन मार्गो पर न निकले
आईजी रमित शर्मा के अनुसार राष्ट्रपति को कई स्थानों पर जाना है इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन और यातायात मार्गों पर बदलाव किया जा रहा है। शिव यातायात के अनुसार 15 दिसंबर को बमरौली से धूमनगंज करिअप्पा द्वारका से आगे सर्किट हाउस यहां से स्थानी इंद्रपुरी चौराहा लोकसेवा आयोग से कंपनी बाग चंद शेखर आजाद पार्क से अपने हाल से कार्यक्रम स्थल एमएनआईटी और तेलियरगंज तक आने और जाने के दौरान यातायात पूरी तरीके से तक बंद रहेगा छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है।इसी तरह राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दूसरे दिन 16 दिसंबर को भी यातायात कई मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा सर्किट हाउस से इंद्र पुरी चौराहा लालपुर रोड श्याम डपदप तिराहा गीता निकेतन ळज् जवाहर से संगम हनुमान मंदिर और संगम मुस्ताक यातायात बंद किए जाएंगे इसके अलावा सर्किट हाउस इंद्र पुरी चौराहा एल्गिन रोड हाई कोर्ट के यातायात को पूरी तरीके से रोका जाएगा हाईकोर्ट से चौफटका बमरौली तक यातायात पूरी तरीके से प्रतिबंधित रहेंगे।
अवागमन मार्गो पर स्कूलो का समय बदला कई विद्यालय बंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन और शहर में उनके भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आज 15 दिसंबर को सीबीएसईए आईसीएसईए माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया। है। इसके साथ ही दुसरे दिन के कार्यक्रम के मद्देनजर महामहिम के आवा गमन के मार्गो पर पड़ने वाले स्कूलो को भी बंद किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिया। राष्ट्रपति 15 दिसंबर को दिन में 12 40 बमरौली एयरपोर्ट से सरकिट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद तीन बजे सरकिट हाउस से चंद्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
वहां से सवा तीन बजे मोती लाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान तेलियरगंज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन के एक घंटे पहले यातायात प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके मद्देनजर 15 दिसंबर को बमरौली से सरकिट हाउस के मध्य पड़ने वाले विद्यालयों के समय के सुबह खुलने और छुट्टी के समय में परिवर्तन किया गया है। डीआईओएस के मुताबिक बमरौली धूमनगंजए ट्रांसपोर्ट नगर चकमुंडेरा प्रीतम नगर बेगम सराय बेगम बाजार जयंतीपुरए गयासुद्दीनपुर मुबारकपुर सुलेम सराय हरवारा नीम सराय चौफटका सुबेदारगंज न्यू कैंट स्थित स्कूल का समय बदला गया है।