प्रयागराज

कोरोना वायरस के चलते कैदियों को मिली आठ हफ्ते की पैरोल , जेल प्रशासन ने दी ये हिदायत

-मास्क देकर पैरोल पर रिहा किए गए कैदी

प्रयागराजMar 31, 2020 / 03:35 pm

प्रसून पांडे

कोरोना वायरस के चलते कैदियों को मिली आठ हफ्ते की पैरोल , जेल प्रशासन ने दी ये हिदायत

प्रयागराज | कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर रहा है। ऐसे में जेल भी अछूता नहीं रहा । जेल में बंद कैदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें सुप्रीमकोर्ट के निर्देश पर आठ सप्ताह की पैरोल डी जा रही है। सुप्रीमकोर्ट के अनुपालन में नैनी केंद्रीय कारागार से बी कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।जहां पर जेल में बंद कैदियों को आठ हफ्ते घर जाने की छूट मिली है। लेकिन जेल से पैरोल पर घर जाने की अनुमति जरूर मिली है पर कैदियों को नियम का पालन भी करना होगा।


आठ हफ्ते का पैरोल खत्म होते ही जेल से छोड़े जा रहे हैं। कैदियों को न्यायालय में समर्पण करना होगा ।बातचीत के दौरान जेल अधीक्षक हरबक्श सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना वायरस के चलते सुरक्षा के मद्देनजर 7 साल से ज्यादा की सजा काट रहे कैदियों को 8 हफ्ते की पैरोल दी जा रही है। जेल से निकलने के पहले कैदियों को बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है कि यहां से निकलने के बाद आम लोगों की तरह जीवन यापन तो जरूर करें ।लेकिन अपनी गतिविधियों को किसी भी तरह अपराधिक कार्यों में लिप्त ना होने दे। अन्यथा उनकी सजा बढ़ा दी जाएगी। कैदियों को घर वापस जाने के बाद कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने आपको व आसपास के लोगों को सुरक्षित रखें।


जेल अधीक्षक नैनी केंद्रीय कारागार हर बक्स सिंह के मुताबिक़ आगे भी कुछ कैदियों को छोड़ा जायेगा साथ ही कुछ कैदियों पर अभी सरकार का निर्णय आन है जैसे हैनिर्देश प्राप्त होंगे अन्य बंदियों को भी छोड़ा जायेगा। बता दें की बीती देर रात जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को उनके स्थान तक छोड़ा जा रहा है। मालूम हो जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के बंद होने के चलते उन्हें दूर रखना कठिन है ,ऐसे में लोगों को छोड़ा जा रहा है।

Home / Prayagraj / कोरोना वायरस के चलते कैदियों को मिली आठ हफ्ते की पैरोल , जेल प्रशासन ने दी ये हिदायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.