प्रयागराज

नामाकंन में सामने आई यूपी के कैबिनेट मंत्री की सम्पत्ति, लोकसभा चुनाव में है उम्मीदवार

स्थाई आवास प्रयागराज में मतदाता लखनऊ की

प्रयागराजApr 24, 2019 / 12:30 pm

प्रसून पांडे

2019

प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने अपना नामांकन सोमवार को दाखिल किया। जोशी ने 40 हजार नगद लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। निर्वाचन आयोग में नामांकन के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति के साथ अपने ऊपर चल रहे मुकदमों का भी ब्योरा दिया है। डॉ रीता बहुगुणा के पास 95 लाख की अचल संपत्ति और 72 लाख की चल संपत्ति है। उनके पति पूरण चंद जोशी 75 लाख अचल और 27 . 21 लाख के अचल संपत्ति के मालिक हैं। डॉ रीता बहुगुणा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1981 में डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की डिग्री ली है।

लाखों रुपए की मालकिन होने के बावजूद और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के पास और उनके पति के पास कोई भी वाहन नहीं है । डॉ रीता बहुगुणा के पास 110 ग्राम सोना है जिसकी कुल कीमत 3.7 लाख रुपए है 35 हजार का मोबाइल रखती है। बाकी की अचल संपत्ति बचत खातों और शेयर बाजार में लगा रखी है । उनके ऊपर दर्ज मुकदमों में से अब तक किसी ने उन पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है ।उनका स्थाई आवास प्रयागराज में है, लेकिन मतदाता वह लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र की है।

डॉ रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ दर्ज मुकदमे का ब्यौरा दिया गया है । जिसमें 2015 में पांच कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करने भडकाऊ भाषण देने पथराव करने के आरोप में उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा विचाराधीन है । तो वहीं 2012 में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले कृष्णा नगर में दर्ज है तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपमानजनक भाषण देने का मामला थाना मुरादाबाद में 2009 से विचाराधीन है।

 

डॉ रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और इलाहाबाद की पूर्व सांसद कमला बहुगुणा की बेटी है।डॉ जोशी लंबे समय तक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रही । 2017 में जोशी ने भाजपा का दामन थाम लिया । इनके बड़े भाई विजय बहुगुणा कांग्रेस से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने बाद में विजय बहुगुणा भी भाजपा में शामिल हो गये। इनके छोटे भाई शेखर बहुगुणा अभी भी कांग्रेस में है।

Home / Prayagraj / नामाकंन में सामने आई यूपी के कैबिनेट मंत्री की सम्पत्ति, लोकसभा चुनाव में है उम्मीदवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.